MP को मिलने जा रहा एक और एक्सप्रेस-वे, 15 हजार करोड़ का बजट हुआ मंजूर

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। यह 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लखनादौन से रायपुर तक बनेगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें लेख।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
lakhnadaon to raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच एक नया एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। यह 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लखनादौन से रायपुर तक बनेगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 300 किलोमीटर होगी और इसका अनुमानित खर्च 15 हजार करोड़ रुपए के आसपास रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके लिए सर्वे कार्य पूरा कर लिया है और अब रिपोर्ट को दिल्ली भेजा जाएगा। इस परियोजना से दोनों राज्यों के बीच यात्रा में सुगमता आएगी और कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।

यह एक्सप्रेस-वे लखनादौन, छबारा, सिवनी, बालाघाट होते हुए रायपुर के रजेगांव तक पहुंचेगा। इसके निर्माण से यात्रा का समय भी घटेगा और पहले जो यात्रा 8 घंटे में पूरी होती थी, अब वह सिर्फ 5 घंटे में पूरी हो जाएगी।

चूहों ने खोली Delhi-Mumbai एक्सप्रेस-वे की पोल ! हाईवे की क्वालिटी पर उठे सवाल

जबलपुर से मंडला यात्रा होगी आसान 

जबलपुर के लोगों के लिए भी यह परियोजना लाभकारी साबित होगी, क्योंकि इससे जबलपुर से मंडला तक यात्रा में सुविधा होगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में यह ध्यान रखा जाएगा कि जितना संभव हो सके कम से कम जंगलों की जमीन का अधिग्रहण किया जाए और अधिकतर सरकारी भूमि का उपयोग किया जाए, ताकि किसी भी निजी संपत्ति को नुकसान न हो।

Indore Hyderabad Expressway : हैदराबाद से जुड़ेगा इंदौर, 713 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे मार्च तक होगा तैयार

यातायात व्यवस्था में होगा सुधार 

यह परियोजना लगभग पांच साल में पूरी हो सकती है। जब यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार होगा, तो यह विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा। छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी (Regional Officer) ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनादौन से रायपुर तक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। लखनादौन से रायपुर के बीच 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य चल रहा है। इसकी सर्वे रिपोर्ट को मुख्यालय भेजा जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव मध्य प्रदेश Chattisgarh News NHAI latest news 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे