New Update
/sootr/media/media_files/FFN0dkLlV4oKdA4iOGdd.jpg)
MP में शराब की दुकानें
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
BHOPAL. मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार की आज कैबिनेट की बैठक ( mp-cabinet-meeting ) हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मध्य प्रदेश ( decisions-of-madhya-pradesh-cabinet-meeting ) में अब कुलपति का नाम कुलगुरु ( name of post of Vice Chancellor will be Vice Chancellor ) होगा। इसके अलावा प्रदेश में शराब की दुकानें धार्मिक स्थलों और स्कूलों से डेढ़ किलोमीटर दूर पर ही होगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में शराब 15 प्रतिशत महंगी ( major decisions of the cabinet meeting )कर दी गई है।
किसानों के लिए ये रहा खास
इसी के साथ कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि किसानों को हर साल की तरह इस बार भी शून्य फीसदी ब्याजदर पर कर्ज दिया जाएगा। इसी के साथ प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई द्वारा हेल्पलाइन सेवा शुरू करने का फैसला भी लिया गया।
कैबिनेट बैठक में ये फैसले हुए
- किसानों को हर साल की तरह इस बार भी मिलेगा शून्य फीसद ब्याज दर पर कर्ज।
विश्वविद्यालय में कुल सचिव अब कहलाएंगे कुलपति।
विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम के प्रस्ताव को इसके लिए दी मंजूरी।
2024-25 के लिए पूर्ण बजट जुलाई-अगस्त में होने वाले मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रदेश में बाल संरक्षण इकाई द्वारा शुरू की जाएगी
अगले वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी पॉलिसी को भी मंजूर किया गया।
कुल दुकानों का 75% शराब दुकानों के ठेकेदार रिन्यूअल के लिए तैयार होने पर ही फिर से दुकान आवंटित की जाएगी।