MP Lok Sabha Chunav : 29 सीटों पर चार चरणों में चुनाव, जानें कार्यक्रम

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होगा। जानें किस चरण में किस शहर में मतदान होगा? नामांकन कब किए जाएंगे? वापस लेने की अंतिम तारीख क्या है? 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होगा ।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. MP Lok Sabha Chunav: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए इस बास चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई होगा। चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। किस चरण में किस शहर में मतदान होगा? नामांकन कब भरे जाएंगे? नाम वापसी की अंतिम तारीख क्या है? आइए जानते हैं विस्तृत कार्यक्रम...

19 अप्रैल को पहला चरणः 6 सीटों पर मतदान

पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर मतदान होगा। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 20 से 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को मतदान होगा। 

26 अप्रैल को दूसरा चरणः 7 सीटों पर मतदान 

26 अप्रैल को दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर मतदान होगा। इसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 26 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होगा।

7 मई को तीसरा चरणः 8 सीटों पर मतदान 

तीसरे चरण में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ समेत आठ सीटों पर मतदान होगा। 12 से 19 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।  22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। सात मई को मतदान होगा।

13 मई को आखिरी चरणः 8 सीटों पर मतदान

13 मई को चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ सीटों पर वोटिंग होगी। 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। 13 मई सोमवार को मतदान होगा। 

. कार्यक्रम MP Lok Sabha Chunav