BHOPAL. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से आई परेशान किसान की तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं। यहां एक बुजुर्ग किसान कलेक्टर ऑफिस के गलियारे में लोटते हुए जनसुनवाई में पहुंचे। और कलेक्टर को अपना आवेदन दिया। पूरा मामला 14 साल से चल रहे जमीन विवाद का है। जिसमें बुजुर्ग कलेक्टर ऑफिस और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद बुजुर्ग ने लोटते हुए कलेक्टर के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। मंदसौर कलेक्टर कार्यालय लोट लगाते हुए पहुंचे बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
14 साल हो गए नहीं मिल रहा न्याय
लोट लगाकर जनसुनवाई में पहुंचने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग का नाम शंकरलाल पाटीदार हैं। शंकरलाल पाटीदार सीतामऊ तहसील के साखतली गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार को शंकरलाल कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से जनसुनवाई कक्ष तक जाने के लिए फर्श पर लगा लोटने लगे। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें उठाकर जनसुनवाई कक्ष में ले गए। ये नजारा देख हर कोई रह सन्न गया।
जमीन पर कलेक्ट्रेट के बाबू ने किया कब्जा
बुजुर्ग किसान का आरोप है कि कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू ने उसकी जमीन अपने बेटे के नाम करा ली है। किसान ने बताया कि वह 2010 से अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आवेदन दें चुका हूं।
परेशान किसान ने यह भी बताया कि वह राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक हर जगह समस्या भेज चुके हैं, न्याय की गुहार लगा चुके है। लेकिन उसके मामले में कोई सुनवाई नहीं होती।
किसान ने बताया कि सुरखेड़ा में सुरखेड़ा तहसील सीतामऊ में पौने 9 बीघा कृषि भूमि हैं। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा दी है। इसके लिए किसान 2010 से लड़ाई लड़ रहा है। पीड़ित किसान ने मामले में उसकी हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है। किसान ने बताया कि अब यहां गुंडे बदमाशों के जरिए कब्जा करना चाहते हैं।
जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा आवेदन दिया गया था। इनकी 1/2 भूमि पर स्वयं का कब्जा है। उक्त संबंध में कोई कार्यवाही लंबित नहीं है- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार @JansamparkMP pic.twitter.com/SRl8HDtttp
— Collector Mandsaur (@CMandsaur) July 17, 2024
कलेक्टर पास पहुंचा मामला, मचा हड़कंप
वीडियो सामने आने के बाद मामला कलेक्टर पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को इस मामले में सफाई देनी पड़ी है। किसान शंकरलाल पाटीदार के मामले में कलेक्टर ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया। प्रशासन ने सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना। आवेदन के संबंध में आगामी कार्यवाही तुरंत गति से की गई। उक्त आवेदन का परीक्षण करवाया गया।
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
वही वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में सियासत भी तेज हो गई है। मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने वीडियो ने पोस्ट लिखा कि क्या मंदसौर के किसानों से बीजेपी सत्ता की दुश्मनी कभी खत्म नहीं होगी? मुआवजा को लेकर भटकने से शुरू हुई छोटी-छोटी समस्या, यदि सीने पर गोली खाने तक पहुंच सकती है, तो बीजेपी किसानों को प्रताड़ित करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है!...
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें