मेट्रो और रेल निर्माण का नया हब बनेगा मध्य प्रदेश, रायसेन में बनेंगे मेट्रो कोच

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मेट्रो रेल कोच और वंदे भारत ट्रेन के रोलिंग स्टॉक से जुड़े अत्याधुनिक उपकरणों का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाएगा। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (क्चश्वरूरु) को उमरिया गांव में १४८.४५ एकड़ क्षेत्रफल की जमीन आवंटित की गई है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मेट्रो रेल कोच और वंदे भारत ट्रेन के रोलिंग स्टॉक से जुड़े आधुनिक उपकरणों का निर्माण जल्द शुरू होगा। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड को उमरिया गांव में 60.063 हेक्टेयर (148.45 एकड़) जमीन आवंटित की गई है, जहां यह नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगा। इस यूनिट में मेट्रो कोच, रेलवे के रोलिंग स्टॉक और अन्य आधुनिक रेल उपकरण बनाए जाएंगे।

खबर यह भी : Delhi Metro Jobs : दिल्ली मेट्रो रेल में रिटायर्ड कर्मियों के लिए नौकरी

मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में सौंपा भूमि आवंटन पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में बीईएमएल के चेयरमैन और एमडी शांतनु रॉय को भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने बीईएमएल के 2100वें मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह कोच मुंबई मेट्रो के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यप्रदेश का औद्योगिक ईकोसिस्टम मजबूत होगा।

खबर यह भी : MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, मिलेगी 1 लाख तक की सैलरी, जानिए क्या है सेलेक्सन प्रोसेस

मुख्यमंत्री का संदेश:-

"अगले एक माह में रायसेन में रेल कोच निर्माण इकाई के लिए भूमि-पूजन किया जाएगा।"

रायसेन यूनिट से मिलेगा आधुनिक तकनीकी लाभ

बीईएमएल के चेयरमैन शांतनु रॉय ने बताया कि रायसेन में बनने वाला मेट्रो कोच देश की शहरी रेल प्रणाली को नई रफ्तार देगा। खास बात यह है कि यह कोच ड्राइवर-लेस ऑपरेशन और स्मार्ट सुरक्षा प्रणालियों से लैस होगा। इसमें ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम भी होगा, जो रियल-टाइम मेंटेनेंस और रिमोट जांच में मदद करेगा।

पहले चरण में स्टेनलेस स्टील के कोच बनाए जाएंगे, जबकि भविष्य में एल्यूमीनियम कोच भी बनाए जाने की योजना है। इस प्लांट में अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर आधारभूत सुविधाएं होंगी। यह न केवल भारत की मांग पूरी करेगा, बल्कि वैश्विक बाजार में भी प्रतिस्पर्धी बनेगा।

खबर यह भी : पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया #shorts

रोजगार और MSME सेक्टर को बढ़ावा

रायसेन में इस उद्योग के स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, रूस्रूश्व सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी, जिससे एक मजबूत सप्लाई चेन तैयार होगी। स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी युवाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के अवसर मिलेंगे।

खबर यह भी : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली इन पदों पर भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

8 हजार करोड़ का निवेश, 19 हजार रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में निवेश को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। बीईएमएल द्वारा लगभग 1800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा सन फॉर्मा, एचईएसएस, अरविंद मिल्स, अभिनाथ समूह, नाइज गारमेंट, एचटीसीएल टेक्नोलॉजी समेत अन्य कंपनियां कुल मिलाकर 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ करीब 19 हजार रोजगार सृजित करेंगी।

भूमि आवंटन के नियम में बदलाव | मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेडपरियोजना की मुख्य बातें

विषय विवरण
भूमि आवंटन 148.45 एकड़ (60.063 हेक्टेयर) रायसेन में
निवेश राशि लगभग 2 हजार करोड़ (बीईएमएल का हिस्सा)
रोजगार सृजन लगभग 19,000 लोगों के लिए रोजगार
तकनीकी विशेषताएं ड्राइवर-लेस ऑपरेशन, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग, स्मार्ट सुरक्षा
उत्पादन की शुरुआत स्टेनलेस स्टील कोच, भविष्य में एल्यूमीनियम कोच
मध्यप्रदेश भूमि आवंटन के नियम में बदलाव मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड निवेश रोजगार MSME मेट्रो