राऊ विधायक मधु वर्मा की हालत में सुधार है। बुधवार सुबह उनकी एंजियोग्राफी हुई, इसमें हार्ट की तीनों मैन आटरी चौक निकली है, उनमें ब्लाकेज है। डॉक्टर ने कह दिया है कि बायपास ही विकल्प है, इसमें स्टेंट नहीं डलेगा। यदि एक या दो नली में चौक होता तो एंजियोप्लास्टी से काम हो जाता, लेकिन बायपास ही विकल्प होगा।
मंत्री विजयवर्गीय ने की पुष्टि
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सुबह मधु वर्मा को देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मधु भैया की स्थिति अच्छी है, लेकिन एंजियोग्राफी में ब्लाकेज निकले हैं। डॉक्टर का कहना है कि बायपास ही करना होगा, परिजन सभी मिलकर फैसला करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देखेंगे ऑपरेशन यहां करना या बाहर, जैसा परिवार फैसला करेगा वैसा करेंगे।
वेंटीलेटर आज हट जाएगा, खतरे से बाहर है
डॉक्टर उनके सुधार को देखते हुए कह रहे हैं कि शाम तक वेंटीलेटर हटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मधु अब होश में हैं। हार्ट सही काम कर रहा है और खतरे से बाहर है, लेकिन डॉक्टर की टीम नजर बनाए हुए हैं। सुबह डॉक्टर ने चेकअप किया इसके बाद हालत में सुधार पाया। उनका बीपी नार्मल पर आ गया है, इसके चलते वेंटीलेटर के सिवा अन्य बीपी नार्मल करने के लिए लगी ड्रग्स, लाइफ सेविंग ड्रग्स को अब बंद किया गया। उनका हाल जानने के लिए नेता लगातार पहुंच रहे हैं। उधर, संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह भी अस्पताल पहुंचे।
जल्द अस्पताल लाने से बच सकी जान
मंगलवार सुबह मधु अपने निवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी वह बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद गार्ड ने सीपीआर दी, परिजन तत्काल अस्पताल लेकर आ गए। यहां डॉक्टरों ने बीपी सामान्य करने के लिए लाइफ सेविंग ड्रग्स, लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगाया और वेंटीलेटर पर किया।
पटवारी को हराकर बने विधायक
मधु वर्मा आईडीए चेयरमैन के रूप में अपनी कार्यशैली से काफी पहचाने गए। फिर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह जीतू पटवारी से हार गए, लेकिन साल 2023 के चुनाव में उन्होंने जीतू पटवारी को 35 हजार वोट से पटखनी दी और विधायक बने।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक