मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 11 अप्रैल को राजधानी भोपाल से लेकर अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम तक के कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन ‘ट्रांसम’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भाग लेने अशोकनगर रवाना होंगे।
/sootr/media/media_files/2025/04/06/enxx6iw0Uf2cDEt6dGuZ.jpeg)
आईआईए नैटकॉन 2025 का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:00 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आईआईए नैटकॉन 2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
हेलीपैड से रवाना होकर पहुंचेंगे आनंदपुर धाम ट्रस्ट
भोपाल में कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:50 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़, जिला अशोकनगर पहुंचेंगे। यहां वे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और स्थानीय आयोजनों में भाग लेंगे।
सीएम का आज का कार्यक्रम
सुबह 09:40 बजे – ब्रीफिंग, एडीजी इंटेलिजेंस
सुबह 09:50 बजे – ब्रीफिंग, आयुक्त जनसंपर्क
सुबह 09:55 से 10:00 बजे तक – प्रस्थान कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल
सुबह 10:00 से 10:45 बजे तक – आईआईए नैटकॉन 2025 "ट्रांसम" अधिवेशन का उद्घाटन, स्थान: कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल
दोपहर 12:30 से 12:45 बजे तक – स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे।
दोपहर 12:50 से 01:45 बजे तक – स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़, अशोकनगर पहुंचेंगे।
दोपहर 03:05 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर पहुंचेंगे। सीएम उनका स्वागत करेंगे।
शाम 04:10 बजे – विशाल सत्संग भवन में सहभागिता करेंगे।
शाम 05:30 से 06:25 बजे तक – हेलीपेड आनंदपुर धाम से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 11 अप्रैल को आएंगे एमपी के श्री आनंदपुर धाम, सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
यह भी पढ़ें: MP: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, मांगा मिलने समय
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें