पीएम मोदी 11 अप्रैल को आएंगे एमपी के श्री आनंदपुर धाम, सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम में वार्षिक वैशाखी मेले के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके स्वागत के लिए तैयारी पूरी होने की जानकारी दी और उनका अभिनंदन किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pm-modi-visit-ashoknagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित श्री आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे वार्षिक वैशाखी मेले के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर खुशी जताई और उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश आना एक बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन प्रदेशवासियों के लिए खुशी और उत्साह का कारण बनेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बनाए रखने के प्रयासों को नई ऊर्जा मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए... मुरैना के अंबाह में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 1 की मौत

डॉ. यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी का पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत करने के लिए आतुर हैं। उनकी उपस्थिति से राज्य में निरंतर विकास और विश्वास का आशीर्वाद मिलेगा।"

ये खबर भी पढ़िए... मिशन अस्पताल की कैथ लैब सील, यहीं पर फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने किया था ऑपरेशन

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में कई जिलों की पुलिस कर रही है नियमों का उल्लंघन

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर 11 अप्रैल को अपने मध्य प्रदेश दौरे की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, “हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में कल दोपहर बाद करीब 3:15 बजे मध्य प्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद श्री आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।”

ये खबर भी पढ़िए... 30 महीने में महिला की 25 बार डिलेवरी और 5 बार नसबंदी, जानें पूरा मामला?

,

MP News सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर न्यूज एमपी हिंदी न्यूज श्री आनंदपुर धाम