MP Monsoon Update : आज 35 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश! जानिए आपके जिले का क्या रहेगा हाल

मध्य प्रदेश के 35 जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि 12 अक्टूबर को पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई होने की संभावना है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश से 12 अक्टूबर को मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है। मानसून के दो सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज, 11 अक्टूबर को 35 जिलों में बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि प्रदेश के 34 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जबकि 21 जिलों से अभी विदा होना बाकी है, लेकिन विभाग की मानें तो 12 अक्टूबर को शेष जिलों से मानसून विदा हो जाएगा।

35 जिलों में गरज-चमक

मानसून की विदाई के दौरान सक्रिय हुए दो सिस्टम के कारण दो दिन में करीब 20 जिलों में बारिश हुई है। इनमें कई जिले ऐसे हैं, जहां से मानसून पहले ही विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार आने वाले दिनों में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल जाएगा। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा। इसके कारण मप्र में गरज-चमक के साथ बौछारों और हल्की बारिश का दौर चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में बारिश जैसे हालात बने हैं।

यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की गरज-चमक, बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि इसके ठीक उलट ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में तेज धूप निकल सकती है।

ये भी खबर पढ़िए... MP Monsoon Update: प्रदेश से विदा होने लगा मानसून, 11 साल में चौथी बार 10 अक्टूबर से पहले लौटा

मानसून विदाई वाले ये हैं जिले

प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर,नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले से मानसून की विदाई हो चुकी है।

20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी, 11, 12 और 13 अक्टूबर तक प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर भी जानकारी साझा की है। विभाग के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक प्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है। रात में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है लेकिन दिन में तापमान 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज मध्य प्रदेश मानसून मौसम mansoon एमपी मौसम विभाग आईएमडी भोपाल मौसम भोपाल मौसम न्यूज आईएमडी अनुमान Monsoon Update IMD मौसम अपडेट मध्य प्रदेश मानसून अपडेट