MP Monsoon Update : मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, जानिए क्या रहेगा आपके जिले का हाल

मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। प्रदेश में एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इससे एक बार फिर प्रदेश में बारिश हो सकती है। तो अगले 24 घंटों में एमपी में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां...

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में मानसून ( Monsoon ) इस साल उम्मीदों पर खरा उतरा है। भोपाल और ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां 100 से 198 फीसदी बारिश हुई है। श्योपुर ऐसा जिला है, जहां सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है, लेकिन इंदौर, उज्जैन और रीवा में इतनी बारिश नहीं हुई है।

मौसम वैज्ञानिक ने क्या बताया?

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में रीवा में कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ( Weather Department ) के मुताबिक 23 सितंबर से फिर से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इससे एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। दरअसल, मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ( Abhijeet Chakraborty ) ने बताया कि 23 सितंबर से कम दबाव के क्षेत्र की सक्रियता देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है जो सितंबर के आखिरी हफ्ते तक चल सकता है।

दमोह जिले में 20 मिमी बारिश

शनिवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला रहा। दमोह जिले में 20 मिमी बारिश हुई। राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम में भी हल्की बारिश हुई। इसके अलावा दिन में उमस भी महसूस की गई। खजुराहो में तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दमोह में बारिश के साथ ही दिन का तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में तापमान 34.8 डिग्री रहा। इसी तरह मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटों में मौसम की क्या रहेगी स्थिति ?

मौसम विभाग ( Weather Department ) ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश का हाल बताया। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी। जबकि राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, देवास, जबलपुर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी खबर पढ़िए... पशुपालन एवं डेयरी अधिकारियों को सौगात, एक साल में ही मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान, जानें हर महीने कितना पैसा बढ़कर मिलेगा

इन पांच जिलों में सामान्य बारिश

राज्य के पांच जिले जबलपुर, सीहोर, शाजापुर, पन्ना और नर्मदापुरम ऐसे हैं जहां सामान्य बारिश हुई है। इन जिलों में 96-99% बारिश हुई है। जबलपुर में 99% बारिश हुई है। बता दें कि एमपी में सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.6 इंच है, लेकिन अब तक 41.8 इंच पानी प्रदेश को भिगो चुका है।

प्रदेश के 250 से ज्यादा डैम में से करीब 200 भर चुके हैं। कई बांधों के गेट 8 से 10 बार खोले जा चुके हैं। कोलार, केरवा, बरगी, अटल सागर समेत कई बांध अभी भी लबालब भरे हुए हैं।

अंतिम दौर में मानसून

बता दें कि मानसून का मौसम जून से सितंबर के बीच होता है। लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो मानसून अक्टूबर के महीने में विदा होता रहा है। ऐसे में एक बार फिर अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इस बार भी मानसून अक्टूबर में विदा हो।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

मप्र मौसम अपडेट मप्र मौसम रिपोर्ट मध्य प्रदेश मौसम अपडेट MP weather एमपी मौसम विभाग MP weather Forecast MP Weather Alert Today mp weather alert मप्र मौसम मप्र मौसम मौसम रिपोर्ट एमपी न्यूज भारतीय मौसम विभाग मध्य प्रदेश मौसम अनुमान MP weather news MP weather news report MP monsoon Update मप्र मौसम खबर मप्र मौसम न्यूज