इंदौर-देवास बायपास पर CJ बोले- हम भी यहां से गुजरे, सड़क की हालत खराब

इंदौर-देवास मार्ग की हालत खराब है। यहां आए दिन लंबा जाम लगा रहता है। इसी मामले में हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने खुद का अनुभव भी बताया है। जानें क्या है पूरा मामला।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
DEWAS INDORE BYPASS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर-देवास मार्ग की हालत खराब है। खासकर राऊ से लेकर देवास पर आए दिन लंबे जाम लग रहे हैं। इसी मामले में हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की डबल बेंच में लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्होंने खुद के अनुभव को भी बताया कि यहां वाकई हालत खराब है। हम भी इस रोड से गुजरे हैं। 

इंदौर MIC सदस्य 'मामा' के एक पत्र से विवाद, अल्पसंख्यक एरिया टारगेट पर

सुधार के लिए मांगा तीन माह का समय

राऊ-देवास बायपास की हालत सुधार के लिए लगी याचिका पर सुनवाई में एनएचएआई के अधिवक्ता ने इसमें सुधार के लिए तीन माह का समय मांगा। लेकिन इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा रोज कितने किमी सड़क बनाते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ढाई किमी, कुल रोड करीब 45 किमी है तो फिर तीन माह का समय क्यों चाहिए? इसे एक माह के भीतर पूरा कीजिए, अगले महीने फिर सुनवाई की जाएगी। 

इंदौर में फिर लुटेरी दुल्हन का कांड, दूल्हे के परिवार से लूटे 12 लाख

पहले भी मांगा था समय

तनिष्ट पटेल ने इस रोड की बदहाली को लेकर जनहित याचिका दायर की है। पहले भी एनएचएआई द्वारा इसमें जल्द इसे ठीक करने की बात कही गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। वहीं हर दिन लाखों रुपए की टोल वसूली जारी है। सड़क पर लाइट नहीं है और गड्ढे भी हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि धूल के गुबार है, हालत खराब है। 

इंदौर में खनिज विभाग का कारनामा, 7 गाड़ी पकड़ी, 5 को छोड़ा, नोटिस जारी

बारिश का बहाना बनाकर बचे रहे

एनएचएआई ने कहा कि बारिश के मौसम के कारण काम नहीं हो सका था लेकिन अब कर देंगे। कोर्ट ने कहा कि बारिश खत्म हुए कितना समय हो गया? इस पर एनएचएआई की ओर से कहा गया कि डेढ़ माह हो चुका है। अब इसमें सुधार के लिए तीन माह का समय क्यों चाहिए। इसे एक माह में पूरा कीजिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत इंदौर न्यूज indore dewas bypass इंदौर-देवास बायपास एनएचएआई NHAI