/sootr/media/media_files/2025/04/17/hhJa08P9zWxTh8RtXfxU.jpg)
MP News : देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी चोरियों के लिए कुख्यात कड़िया सांसी गांव के अपराधी अब पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अब एक नई रणनीति अपना रही है। इस बार, शादियों के सीजन में पुलिस ने विवाह समारोहों को अपने खिलाफ एक सटीक योजना के रूप में इस्तेमाल किया है ताकि इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिल सके।
गिरफ्तारी का पूरा मामला
बता दें कि राजगढ़ जिले के कड़िया गांव में मंगलवार (15 अप्रैल) रात एक शादी समारोह की धूम थी। उसी दौरान मध्य प्रदेश पुलिस ने बिना कोई चूक किए कड़िया गिरोह के चार प्रमुख अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में कबीर सांसी (24), ऋषि सांसी (19), मोहनीश सांसी और रोहन सांसी शामिल हैं। इन अपराधियों के खिलाफ मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से, मोहनीश के खिलाफ 32 और कबीर के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों में दो दूल्हे भी शामिल थे।।
खबर यह भी...माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी करेंगे तो नहीं मिलेगी पुलिस सुरक्षा : हाईकोर्ट
पुलिस ने दूल्हों को सात फेरों के बाद पकड़ा
बोड़ा थाने के कड़िया सांसी गांव में, जिन आरोपियों के खिलाफ लाखों की चोरी की वारदातों का आरोप था, पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही थी। लेकिन अब जब शादियों का सीजन था, पुलिस ने सोचा कि आरोपित विवाह समारोह में शामिल हो सकते हैं।
एसडीओपी उपेंद्र भाटी के अनुसार, इस बार दूल्हा-दुल्हन दोनों कड़िया सांसी गांव के ही थे, इसीलिए पुलिस ने विवाह स्थल पर ही जाल बिछाया। शादी के सात फेरों के बाद पुलिस ने दूल्हों को पकड़ने के लिए उन्हें घेर लिया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान, दुल्हनें और बाराती बिना दूल्हों के घर पहुंचे।
17 अलग-अलग थानों की पुलिस लगी पकड़ने में
इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद योजनाबद्ध था। इसके लिए 153 पुलिसकर्मियों को 17 अलग-अलग थानों से बुलाया गया था। गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई, और एक अस्थायी पुलिस शिविर भी स्थापित किया गया था, जिसमें टेंट, मोबाइल टॉयलेट और पानी के टैंकर जैसी सुविधाएं दी गई थीं।
पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भीड़ में छिपकर खड़े थे ताकि जब अपराधी अपने लक्ष्य के करीब पहुंचे, तो उन्हें तुरंत पकड़ लिया जा सके। इसके अलावा, गांव में वांछित अपराधियों के पोस्टर भी लगाए गए थे, जिससे स्थानीय लोग सतर्क रहे और पुलिस की मदद की।
खबर यह भी...शादी के बाद आने वाली परेशानियों को सुलझाएंगी Post Marriage Relationship Tips
शादी की रस्मों के बीच दबोचा
शादी की रस्मों के बीच, जैसे ही पुलिस ने वांछित अपराधियों की पहचान की, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब शादी की रस्में पूरी होने वाली थीं। पुलिस ने बताया कि यह एक सफल और रणनीतिक ऑपरेशन था, जिससे गिरोह के चार प्रमुख अपराधियों को दबोच लिया गया।
कड़िया गिरोह और इसके अपराध
कड़िया गिरोह पर देशभर में कई संगीन अपराधों का आरोप है, जिसमें चोरी और डकैती शामिल हैं। पिछले साल अगस्त में इस गिरोह के तीन सदस्य जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी से 1.45 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करते पकड़े गए थे। इस गिरोह के सदस्य अपनी लूट की गतिविधियों को शादियों के दौरान अंजाम देते हैं, जिससे पुलिस के लिए उनकी पकड़ करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
खबर यह भी...शादी को लेकर महिला ने की ऐसी पोस्ट कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
फरार अपराधियों की तलाश
बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कड़िया गांव में अभी भी 50 से ज्यादा फरार अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इसके लिए एक व्यापक अभियान छेड़ रखा है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही अन्य अपराधी भी पकड़े जाएंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us