/sootr/media/media_files/UOPl7ddbv2yuqARZREKr.jpg)
मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले ( mp nursing scam ) के सभी 13 आरोपियों कोCBI दिल्ली लेकर पहुंची है। इन सभी आरोपियों को स्पेशल प्लेन के जरिए दिल्ली ले जाया गया है। आरोपियों से राजधानी में एक-एक कर पूछताछ हो सकती है। बीते दिनों इन मामले में जांच कर रहे एक अफसर के घर से 10 लाख रुपए की रिश्वत बरामद हुई थी। इसके बाद यह मामले में एक और नया खुलासा है।
4 शहरों में हुई छापेमारी
एमपी नर्सिंग घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम लगातार सक्रिय है। बीते दिनों इस मामले के संबंध में सीबीआई की टीम ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर और रतलाम के साथ-साथ राजस्थान के जयपुर में छापेमारी की। कुल 31 ठिकानों पर की गई छापेमारी में तीन अधिकारियों समेत 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इन छापों में सीबीआई को 2.33 करोड़ नकद, चार सोने के बिस्किट, 36 डिजिटल डिवाइस और 150 अनाधिकृत दस्तावेज बरामद हुए थे।
इन ठिकानों पर सीबीआई अफसरों के खिलाफ रिश्वत ( cbi officer bribe ) देने की शिकायत थी। प्रदेश में नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही टीम के कुछ अफसरों पर रिश्वत लेकर कॉलेजों के हिसाब से रिपोर्ट बनाकर देने का आरोप था। इस मामले में कई अफसरों को सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया।
ये खबर भी पढ़िये...
नर्सिंग घोटाला मामले की जांच कर रहा अफसर 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया
भोपाल से रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर
रविवार (19 मई) को भोपाल से अफसर राहुल राज के घर में सीबीआई टीम ने छापेमारी की थी। इस छापे में उनके घर से करीब 10 लाख की रिश्वत की रिश्वत बरामद हुई थी। इसमें7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट शामिल थे। इसके अलावा रिश्वत देने के मामले में सीबीआई ने भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन कोगिरफ्तार किया है।