मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कल विपक्ष में नर्सिंग घोटाले पर चर्चा को लेकर सदन में हंगामा किया। इसके बाद आज इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। विपक्ष ने नर्सिंग कॉलेजों से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाए। साथ ही मंत्री विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग कर डाली।
80 परसेंट कॉलेजों में कमियां
विधानसभा में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने नर्सिंग कॉलेज मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। उन्होंने 2019-20 में बड़ी संख्या में कागजों पर नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता देने के आरोप लगाए।
इसके अलावा 80 परसेंट कॉलेजों में कमियां, पलंग, उपकरण, डॉक्टरों की कमी, टीचिंग फैकल्टी में गड़बड़ी जैसे कई सवाल उठाए।
ये खबर भी पढ़िए...
नर्सिंग घोटाले का मास्टर माइंड कौन ? कौन उसे बचा रहा, जीतू पटवारी का BJP पर हमला
विश्वास सारंग कटघरे में
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा में कहा कि विश्वास सारंग के कार्यकाल में 1 साल के अंदर 219 नर्सिंग कॉलेज खोले गए। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री विश्वास सारंग जांच प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में क्या उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा?
इस बीच भाजपा नेता बार-बार विश्वास सारंग का नाम लिए जाने का विरोध करते रहे। दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बीजेपी से पूछते रहे कि नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ियों के मामले में विश्वास सारंग पर क्या कार्रवाई होगी।
ये खबर भी पढ़िए...
विधानसभा मानसून सत्र : नर्सिंग घोटाले पर हंगामा, कार्रवाई कल तक स्थगित
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP नर्सिंग घोटाला