MP में 35 पंचायत सीईओ के ट्रांसफर, भोपाल, जबलपुर के अफसरों की ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग

मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत सीईओ के 35 तबादले किए हैं। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर जैसे शहरों से अफसरों को ग्रामीण इलाकों में तैनात किया गया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
janpad ceo transfer mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) का तबादला किया है। इन जनपद पंचायत सीईओ में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर जैसे शहरी कार्यालयों में पदस्थ 22 अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है, जिससे गांवों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाई जा सके।

विधानसभा में उठे सवालों के बाद आई तबादला सूची

लंबे समय से 89 जनपद पंचायतों में सीईओ के पद रिक्त थे, जिसे लेकर विधानसभा में मुद्दा उठा था। इसके बाद सरकार ने यह तबादले कर कई जनपदों में नई पदस्थापनाएं की हैं। विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल से रंजीत सिंह रघुवंशी को जीरापुर, राजगढ़ भेजा गया है, जबकि तपस्या जैन को गंजबासौदा, विदिशा और विशाल सोनी को साईंखेड़ा, नरसिंहपुर में तैनात किया गया है। पूजा गुप्ता को आलोट, रतलाम, और प्रवीण बंसोड को त्योंथर, रीवा में नई जिम्मेदारी दी गई है।

ceo transfer

ceo transfer mp

 इन जनपद पंचायत सीईओ की ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग

अधिकारी का नामपूर्व स्थाननई पोस्टिंग
रंजीत सिंह रघुवंशीभोपालजीरापुर, राजगढ़
केके रैकवारभोपालजैतहरी, अनूपपुर
हेमेन्द्र सिंह चौहानइंदौरधरमपुरी, धार
वंदना गंगलग्वालियररौन, भिण्ड
उदय प्रताप सिंह भदौरियाजबलपुरबिरसा, बालाघाट
प्रतिमा उईकेजबलपुरमंडला
शिवानी जैनजबलपुरजयसिंहनगर, शहडोल
अभिषेक गुप्ताभोपालबाबई चिचली, नरसिंहपुर
राजीव लघाटेजबलपुरबुढ़ार, शहडोल
रानू जैनसागरसोहावल, सतना
आयुषी गोयलभोपालमनासा, नीमच
दिव्या त्रिपाठीरीवासोहागपुर, शहडोल
तपस्या जैनभोपालगंजबासौदा, विदिशा
मोना सक्सेनाभोपालनिवाली, बड़वानी
विशाल सोनीभोपालसाईंखेड़ा, नरसिंहपुर
ईश्वर सिंह वर्माभोपालबड़ामलहरा, छतरपुर
पूजा गुप्ताभोपालआलोट, रतलाम
ममता मिश्राशहडोलकोतमा, अनूपपुर
दीपा कोटस्थानेउज्जैनगौरिहार, छतरपुर
आशा देवी पटलेजबलपुरसिहोरा, जबलपुर
रोहित पचौरीइंदौरउमरबन, धार
प्रवीण बंसोडभोपालत्योंथर, रीवा

यह भी पढ़ें...मंत्री के रिश्तेदार को पुलिस ने पीटा, पुलिसकर्मी का हो गया तबादला

बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों को दिया जिम्मा

भोपाल प्रशिक्षण केंद्र से आयुषी गोयल को मनासा, नीमच, मोना सक्सेना को निवाली, बड़वानी, जबकि उज्जैन केंद्र से दीपा कोटस्थाने को गौरिहार, छतरपुर और जबलपुर से आशा देवी पटले को सिहोरा, जबलपुर भेजा गया है। इन तबादलों में बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में तैनाती दी गई है। इससे महिलाओं की प्रशासनिक भूमिका में भागीदारी भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें...MP News: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, नई तबादला नीति आएगी, मई-जून में होंगे ट्रांसफर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News जनपद पंचायत पंचायत सीईओ CEO ट्रांसफर
Advertisment