मध्य प्रदेश के पन्ना जिले, जो अपनी हीरा खदानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है, में एक बार फिर किस्मत चमकी है। किसान दिलीप मिस्त्री और उनके साथियों को 7 कैरेट 44 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इसे आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा।
लॉकडाउन में शुरू की थी खदान
दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेत के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान शुरू की थी। तब से उन्हें और उनके साथियों को अब तक एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। इससे पहले, उन्हें 16 कैरेट का हीरा मिला था, जिसे कार्यालय में जमा किया गया था।
'रकम से बच्चों का भविष्य संवारेंगे'
दिलीप ने बताया कि उन्हें हीरा मिलने की खुशी शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि नीलामी से मिलने वाली राशि का उपयोग वे अपने बच्चों की शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए करेंगे। वहीं, हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने कहा कि यह हीरा अपनी चमक, आकार और गुणवत्ता में बेहतरीन है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा, जहां इस पर बोली लगाई जाएगी।
पन्ना में किसान की बदली किस्मत, मिला इतने कैरेट का हीरा
पन्ना में 4 दिसंबर से शुरू होगी हीरों की नीलामी
पन्ना जिले में 4 दिसंबर से हीरों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। इस नीलामी में उथली हीरा खदानों से निकले 78 हीरों को रखा जाएगा, जिनका कुल वजन 221.07 कैरेट और अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपये है। नीलामी में सबसे बड़े हीरे का वजन 32.80 कैरेट और दूसरे बड़े हीरे का वजन 19.22 कैरेट है।
नीलामी में भाग लेने की प्रक्रिया
नीलामी प्रक्रिया में भारत का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। इसके लिए 5,000 रुपये अग्रिम राशि जमा करनी होगी। यह राशि जमा करने के बाद ही व्यक्ति नीलामी में भाग लेकर हीरों की जानकारी ले सकता है और बोली लगा सकता है।
नीलामी हर दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले व्यक्ति को तुरंत नीलामी मूल्य का 20% हिस्सा एकमुश्त जमा करना होगा। ऐसा न करने पर बोली रद्द कर दी जाएगी। नीलामी समाप्ति के 30 दिन के अंदर पूरी राशि जमा करनी होगी। यदि 30 दिनों के भीतर शेष राशि जमा नहीं की जाती, तो नीलामी मूल्य का 20% और अग्रिम राशि शासन के पक्ष में जब्त कर ली जाएगी।
पन्ना में किसान की बदली किस्मत, मिला 32.80 कैरेट का हीरा
कलेक्टर का आदेश और प्रक्रिया का महत्व
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने इस नीलामी प्रक्रिया की जानकारी दी। इस बार उज्जवल, मेले और औद्योगिक गुणवत्ता के 78 हीरे बिक्री के लिए रखे गए हैं। यह प्रक्रिया पन्ना के हीरा खनन क्षेत्र की समृद्धि और पारदर्शिता को बनाए रखने का प्रयास है।
4 दिसंबर को शुरू होने वाली यह नीलामी न केवल हीरा व्यापारियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी अवसर लेकर आएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक