MP Police Inspectors Promotion: 102 निरीक्षक को DSP का प्रभार

मध्‍य प्रदेश के 102 पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी के तौर पर प्रभार दिया गया है। आचार संहिता के पहले ही इन्हें पदोन्नत कर नए कार्यक्षेत्र में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया है। 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
THESOOTR

102 निरीक्षकों को मिला DSP का प्रभार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के 102 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नत ( MP Police Inspectors Promotion )  कर कार्यवाहक डीएसपी के तौर पर प्रमोशन कर दिया गया है। आचार संहिता के पहले ही इन्हें पदोन्नत कर नए कार्यक्षेत्र में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया है। 

MP Police Inspectors Promotion देखिए सूची...

THESOOTR

THESOOTR

THESOOTR

THESOOTR

THESOOTR

THESOOTR

इधर... दो पुलिस अधीक्षक के तबादले

मध्य प्रदेश राज्य शासन ने रविवार,10 मार्च को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। एसपी राजेश सिंह की जगह खरगौन एसपी धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का पुलिस अधीक्षक बनाया है। उधर, राजेश सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया है। आईएएस और एसओएस अफसरों के तबादले के बाद अब आईपीएस के ट्रांसफर होना शुरू हुए हैं। संभावना है लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मोहन सरकार अपनी जमावट करेगी। इसी सिलसिल में आज रात ग्वालियर का एसपी बदला गया है। धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का एसपी बनाने के बाद अब खरगौन में नया पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया जाएगा।

MP Police Inspectors Promotion