मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर कुमार सक्सेना के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद एडीजी STF पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नति के पात्र हो जाएंगे। हाल ही में दिल्ली में हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में श्रीवास्तव के अलावा अन्य वरिष्ठ अफसरों की पदोन्नति पर भी विचार हुआ। पुलिस सेवा में 30 साल पूरे करने वाले अफसरों को DG पद पर पदोन्नति देने के लिए DPC की प्रक्रिया आवश्यक होती है, लेकिन मध्यप्रदेश के 1992 और 1993 बैच के कई अधिकारियों के साथ यह प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। इससे पहले, उनकी सेवाएं 30 वर्ष से अधिक की हो चुकी थीं, परन्तु समय पर पदोन्नति नहीं मिली थी।
थाना परिसरों में मंदिर निर्माण पर रोक, मप्र के CS और DGP को नोटिस जारी
दिल्ली में DPC बैठक, शामिल हुए ये 10 अधिकारी
इस DPC में वर्ष 1991 बैच के एडीजी STF पंकज श्रीवास्तव, एडीजी टेलीकम्यूनिकेशन आदर्श कटियार, एडीजी CID पवन श्रीवास्तव, एडीजी पुलिस मैन्युअल मनीष शंकर शर्मा, एडीजी जेल जी अखिटो सेमा, एडीजी शिकायत डीसी सागर, वर्ष 1993 बैच के एडीजी पुलिस कल्याण अनिल कुमार, एडीजी प्रशिक्षण सोनाली मिश्रा, एडीजी एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स रवि कुमार गुप्ता, और एडीजी चयन संजीव शमी की DG के लिए DPC की गई।
अशासकीय संस्थानों में बंद होगा नकद भुगतान, PHQ का बड़ा ऐलान
रिटायरमेंट के बाद पदोन्नति की योजना
DGP सुधीर कुमार सक्सेना के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद एडीजी STF पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी का पद ग्रहण कर सकते हैं। इसके बाद DG रेल सुधीर कुमार साही के 1 फरवरी 2025 को रिटायर होने पर आदर्श कटियार उनके स्थान पर स्पेशल डीजी बन सकते हैं। इसी तरह, 1 मार्च को पवन श्रीवास्तव और मनीष शंकर शर्मा को भी स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नति मिल सकती है। वर्ष 1992 और 1993 बैच के अधिकतर अफसरों को दिसंबर 2025 तक स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नति मिलने की संभावना है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक