मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस ने अपने अशासकीय संस्थानों में नकद भुगतान बंद कर दिया है। दरअसल, हाल ही में छतरपुर में पुलिस के पेट्रोल पंप पर 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया था, जिसने कई सवाल खड़े किए थे। इसे देखते हुए भोपाल पुलिस मुख्यालय ( PHQ ) ने फैसला किया है कि अब पुलिस के गैर-सरकारी संस्थानों में नकद भुगतान की जगह ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि यह नियम 15 नवंबर से लागू हो जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट होने से पारदर्शिता बनी रहेगी। इस नियम के आने से 23 बटालियन के पास मौजूद पुलिस कैंटीन में कैश लेना बंद हो जाएगा। साथ ही पेट्रोल पंप, गैस रिफिलिंग सेंटर, सुपरमार्केट जैसी संस्थाओं में भी ऑनलाइन पेमेंट हो सकेगा।
रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे सीबीआई इंस्पेक्टर को मिली जमानत
यहां होगा डिजिटल पेमेंट
इस संबंध में पुलिस कल्याण के एडीजी अनिल कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से पुलिस पेट्रोल पंप और पुलिस कैंटीन समेत पुलिस की सभी गैर सरकारी संस्थाओं में ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था लागू हो जाएगी। 15 नवंबर से कैंटीन से न तो पेट्रोल मिलेगा और न ही किसी तरह का सामान नकद मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भोपाल : छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने दी जान, अपने हाथ से गला काटा
'पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल पेमेंट लाया जा रहा'
बता दें कि हाल ही में छतरपुर के पुलिस पेट्रोल पंप पर 80 लाख रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था। इस पर काफी हंगामा हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ऐसा किया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई खबर न आए। साथ ही पुलिस कल्याण के एडीजी अनिल कुमार ने बताया कि पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था लागू की जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक