रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे सीबीआई इंस्पेक्टर को मिली जमानत

जबलपुर में सीबीआई के जांच अधिकारी को झूठ बोलने ओर संबंधित केस डायरी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न करने के मामले में फटकार लगी है। नर्सिंग मान्यता में रिश्वतखोरी के आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर को जमानत मिल गई है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur High Court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाईकोर्ट में डायरी पेश करने में सीबीआई की हीलाहवाली और झूठ बोलने पर जांच अधिकारी को हाइकोर्ट की फटकार के साथ ही नर्सिंग मान्यता में रिश्वतखोरी के आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर को अभियोजन की स्वीकृति ना मिलने पर जमानत मिल गई है।

जबलपुर हाई कोर्ट में जस्टिस जीएस अहलूवालिया की कोर्ट में सीबीआई के जांच अधिकारी को झूठ बोलने ओर संबंधित केस डायरी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न करने के मामले में फटकार लगी है। कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर से पूछा है कि ऐसे अधिकारियों को सीबीआई में होना चाहिए या नहीं।

Madhya Pradesh Foundation Day

क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

https://forms.gle/AEBP7ENcdgvH8Npt8

यह था पूरा मामला 

दरअसल नर्सिंग मान्यता फर्जीवाड़े में रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे सीबीआई इंस्पेक्टर सुनील कुमार मजोका पर 2 लाख रुपए की रिश्वत लिए जाने के आरोप लगे थे। इस मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। मामले के CBI के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर गौरव सोम को पिछले आदेश के अनुसार कोर्ट के समक्ष केस डायरी पेश करनी थी। लेकिन अधिकारी के द्वारा संबंधित मामले की केस डायरी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई और बगैर जांच किए चार्जशीट को भी दाखिल कर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोड के सामने जब यह बात आई कि सीबीआई के जांच अधिकारी को कोर्ट का आदेश पता होने के बाद भी वह पेश नहीं हुए और पूरे मामले की लाइव सनी देख रहे हैं तो उसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगी।

ये खबर भी पढ़ें...

नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े मामले पर हुई हाईकोर्ट में सुनवाई

नर्सिंग कॉलेज घोटाला : MP के 667 नर्सिंग कॉलेजों की फिर होगी जांच

वीडियो कांफ्रेंस में झूठ बोलकर फंसे गौरव सोम

कोर्ट ने जांच अधिकारी गौरव सोम से पूछा कि क्या पहले किसी मामले में अभियोजन की मंजूरी ना होने के कारण जमानत की मंजूरी दी गई है। तो जानकारी होते हुए भी अधिकारी के द्वारा न्यायालय के समक्ष झूठ बोला गया कि ऐसे कोई भी आदेश पूर्व में जारी नहीं किए गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने दोबारा यह पूछा कि क्या आपने कभी कुछ ऐसा किया है जिससे कोर्ट ने आपकी आलोचना की हो इस पर भी गौरव सोम ने इनकार कर दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस मैं कोर्ट के सामने झूठ बोलने वाले सीबीआई के जांच अधिकारी यह भी भूल गए कि वह रिकॉर्डेड वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकारा।

लाइव स्ट्रीमिंग में वीडियो चालू ना करने पर भी फटकार 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अजय गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि गौरव सोम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं। इसके बाद कोर्ट ने यह पाया कि वह अपना ऑडियो और वीडियो बंद करके वकील की बहस सुन रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने पहले तो उन्हें ऑडियो वीडियो शुरू करने के लिए कहा और उसके बाद यह कहा कि आपको यह पता था कि आज जबलपुर में केस डायरी पेश करनी है। उसके बाद भी आप भोपाल में होने का बहाना बना रहे हैं। सीबीआई के ढीलेपन का नतीजा यह नहीं हो सकता कि किसी व्यक्ति को जेल के अंदर बंद करके रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें...

MP nursing scam : जिन 169 नर्सिंग कॉलेजों को मिल चुकी थी क्लीन चिट, उनकी दोबारा होगी जांच, HC ने दिए आदेश

एमपी के नर्सिंग कॉलेजों का सबसे बुरा हाल, 4 साल में एक भी डिग्री नहीं दी

पहले भी कोर्ट कर चुका है आलोचना

जस्टिस आहलूवालिया की कोर्ट में ही प्रीति तिलकवार मामले की सुनवाई में जब जज आदेश लिख रहे थे तो इसी अधिकारी ने हाथ खड़ा कर बोलने कोशिश की थी और कोर्ट ने इस व्यवहार की आलोचना करते हुए तब भी गौरव सोम को फटकार लगाई थी।

सीबीआई निदेशक को जारी हुए निर्देश

कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर गौरव सोम के द्वारा इसके पहले भी कोर्ट के समक्ष आदेश लिखते समय हाथ खड़ा कर बीच में बोलने की कोशिश की गई थी और उसके बाद भी दोबारा उन्होंने इसी तरह का आचरण दोहराने  में भी संकोच नहीं किया। गौरव सोम ने पिछले मामले में कोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी के संबंध में भी झूठ कहा। इस बात की जानकारी देते हुए कोर्ट ने सीबीआई के डायरेक्टर को आदेश दिया है कि गौरव सोम के आचरण पर विचार करे कि इस अधिकारी को सीबीआई में रहना भी चाहिए या नहीं। इसके साथ ही जस्टिस आहलूवालिया ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपी को जमानत दे दी।

जबलपुर मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज Nursing Fraud Case नर्सिंग फर्जीवाड़ा जबलपुर हाई कोर्ट