भोपाल : छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने दी जान, अपने हाथ से गला काटा

छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दो साल से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
CG_dgp_ son_ sucide
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहन शुक्ला के 54 वर्षीय बेटे ने शनिवार शाम ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली।

मौत को गले लगाने वाले पुलिस महानिदेशक के बेटे का नाम तुषार शुक्ला है। खबरों के मुताबिक उन्होंने ब्लेड से अपना गला और कलाई की नसें काट लीं। इस घटना के बाद परिजन उसे तुरंत हजेला अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह करीब दो साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।

ब्लेड बरामद नहीं

इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान लिए जाएंगे। रात में बयान नहीं लिए जा सके। पुलिस ने बताया कि जिस ब्लेड से तुषार ने अपना गला और कलाई की नसें काटी हैं, वह अभी बरामद नहीं हो पाई है।

भोपाल में बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से गिरी 9वीं की ​​​​​​​छात्रा, माली ने कहा- आत्महत्या की है

पुलिस ने क्या बताया?

इस संबंध में पुलिस ने आगे बताया कि रिटायर्ड डीजीपी अपने परिवार के साथ कमला नगर के वैशाली नगर में रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा है। शनिवार की शाम 5:30 बजे उन्होंने अपने कमरे में ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। जब उन्हें लगा कि हाथ की नस काटने से उनकी मौत नहीं होगी तो उन्होंने ब्लेड से अपना गला रेत लिया। गला कटते ही काफी खून बहने लगा। पुलिस के मुताबिक, पत्नी सौम्या शुक्ला ने सबसे पहले तुषार को देखा। इस पर उन्होंने शोर मचाया। पत्नी और बेटे लहूलुहान हालत में तुषार शुक्ला को लेकर हेजला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भोपाल में दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन बोले- दोनों ने फांसी लगाई

साहित्य और अध्यात्म की किताब पढ़ने में थी रुचि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि तुषार शुक्ला ने पहले भी दो बार अपनी कलाई की नसें काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुषार अलग-अलग विषयों की किताबें पढ़ते थे। वह अपना ज्यादातर समय साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ने में बिताते थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News भोपाल न्यूज एमपी MP Bhopal मध्य प्रदेश भोपाल पुलिस सुसाइड आत्महत्या डीजीपी