मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 108 अधिकारियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

इंदौर में आयोजित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 108 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ... 

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
world-book-of-records
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 108 अधिकारियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह इंदौर के होटल 'द पार्क' में आयोजित किया गया, जहां चयनित अधिकारियों को शॉल, प्रतीक चिह्न और मेडल देकर उनका सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिन्होंने अधिकारियों की सफलता की सराहना की और उनके समाज सेवा में योगदान को प्रेरणादायक बताया।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की योजना पड़ी कमजोर, नहीं कर पा रहा अपने निर्धारित कैलेंडर का पालन

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ एडवोकेट संतोष शुक्ला थे। उन्होंने 108 अधिकारियों को सम्मानित करते हुए उनके मेहनत और लगन को सराहा। समारोह में उपस्थित रहे मध्यप्रदेश पुलिस की वरिष्ठ आईपीएस डॉ. आशा माथुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजीव शर्मा, लंदन से हेतल उपाध्याय और डॉ. अलका भार्गव ने भी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

ये खबर भी पढ़िए...संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिवाइज एग्जाम कैलेंडर, इस लिंक से करें चेक

समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोमल करे, योग गुरु डॉ. मेहबूब कुरैशी और गौरव शर्मा को भी सम्मानित किया। इन व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और उनके कार्यों को व्यापक स्तर पर सराहा गया।

ये खबर भी पढ़िए...उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के 692 पदों पर निकाली भर्ती

चयनित अधिकारी सम्मानित

इस सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुलिस, असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस, असिस्टेंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, असिस्टेंट कमिश्नर कॉपरेटिव, असिस्टेंट डायरेक्टर वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, असिस्टेंट डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन, डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर कमर्शियल टैक्स, सीईओ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और कई अन्य प्रशासनिक पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों के लिए खुशखबरी: इस तारीख को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

समाज सेवा में योगदान को सराहा गया

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के सामाजिक योगदान को भी सराहा गया। इन अधिकारियों ने राज्य और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

समारोह में ये अतिथि रहे मौजूद

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित डॉ. आशा माथुर, संतोष शुक्ला, डॉ. राजीव शर्मा, हेतल उपाध्याय और डॉ. अलका भार्गव ने चयनित अधिकारियों को उनकी कड़ी मेहनत और सेवा भाव के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समाज में अपने कार्यों के माध्यम से और भी सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

 

इंदौर न्यूज मप्र लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स hindi news world book of records