MPPSC ने दो दिन में निकाली 1739 पदों पर भर्ती, लेकिन इन परीक्षा विज्ञापनों से मिली निराशा

MPPSC ने दो दिनों में करीब एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि उम्मीदवारों को इन भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से निराशा हाथ लगी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-psc-recruitment-exam-calendar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) ने साल के आखिरी दो दिनों (30 और 31 दिसंबर) में कई भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए हैं। इन विज्ञापनों में कुल 1739 पदों के लिए भर्ती निकली है। इनमें सबसे अहम राज्य सेवा परीक्षा है, और एक साल बाद राज्य वन सेवा का भी विज्ञापन आया है।

स्टेट इंजीनियरिंग के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर, सहायक रजिस्ट्रार, असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि कल्याण और मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों की भी भर्ती निकली है। ज्यादातर विज्ञापनों में उम्मीदवारों को निराशा ही हाथ लगी है। खासकर राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा और स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा से।

 राज्य सेवा परीक्षा 2026- 155 पद

इस परीक्षा में केवल 155 पद आए हैं। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 17 और DSP के 18 पद हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकास खंड अधिकारी महिला व बाल विकास के 39 पद हैं। बीते तीन सालों से लगातार पदों की हालत तंग है। साल 2024 में 110 पद, साल 2025 में 158 तो अब 2026 के लिए केवल 155 पद हैं। केवल 2023 में ही 229 पद आए थे। इसके बाद आंकड़ा 200 के पार ही नहीं गया है। इस बार भी उम्मीदवार कम से कम 500 पदों की मांग कर रहे थे।mppsc 

ये खबर भी पढ़ें...MPPSC 2026 प्री में कटेंगे उम्मीदवारों के नंबर, गलत जवाब देना पड़ेगा भारी | MP NEWS

राज्य वन सेवा परीक्षा 2026- कुल 36 पद 

यह परीक्षा साल 2025 में नहीं आई थी। इस बार उम्मीद थी की ठीक पद आ सकेंगे, लेकिन राज्य वन सेवा परीक्षा में भारी निराशा मिली है। इसमें सहायक वन संरक्षक के केवल 6 पद हैं। इसमें भी अनारक्षित, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1-1 ही पद हैं। दो पद ओबीसी के लिए है।

वहीं इसमें से दो पद दिव्यांग कैटेगरी में भी जाएंगे। यानी दो कैटेगरी में तो जीरो ही पद रहेंगे। वहीं वन क्षेत्रपाल के लिए भले ही 30 पद है लेकिन यह बैकलाग कैटेगरी के हैं, इसमें एससी के 10 व एसटी के 20 पद है। बाकी कैटेगरी के लिए कोई पद नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें...MPPSC 2026 Prelims में होगी नेगेटिव मार्किंग, आए सिर्फ इतने पद...

असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्कचर- 71 पद

इस परीक्षा के लिए 71 पद आए हैं। लेकिन इसमें अनारक्षित वाले निराश है, उनके पास कोई पद नहीं है। वहीं एससी के लिए 14, एसटी के लिए 10, ओबीसी में 47 पद है। ईडब्ल्यूएस के लिए भी कोई पद नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें...MPPSC ने शुरू की नेगेटिव मार्किंग, आखिर गलत उत्तर पर कितने अंक काटे जाएंगे, द सूत्र खुलासा

सहायक रजिस्ट्रार- 12 पद

यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार के लिए भी भर्ती आई है। इसमें 12 पद है। जिसमें चार अनारक्षित के लिए हैं तो वहीं दो-दो एससी व एसटी कैटेगरी में, तीन ओबीसी में और एक ईडब्ल्यूएस के लिए है। 

मेडिकल ऑफिसर- 194 पद

इसके साथ ही पीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के भी पद निकाले हैं। तीन विधा में यह 194 पद हैं। इसमें यूनानी मेडिकल ऑफिसर के 30 पद, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 34 पद और आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर के कुल 130 पद निकले हैं।

स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा- 32 पद

स्टेट इंजीनयरिंग परीक्षा में भी इस बार पद ना के बराबर है। खासकर गैर दिव्यांग कैटेगरी में। परीक्षा में कुल 32 पद हैं लेकिन इसमें से 23 पद दिव्यांग कैटेगरी के लिए हैं। बाकी के लिए केवल 9 ही पद हैं। इससे अन्य सभी वर्ग काफी निराश है।

ये खबर भी पढ़ें...द सूत्र फिर सही, MPPSC 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 155 पद और नेगेटिव मार्किंग का ऐलान

असिस्टेंट प्रोफेसर- 1239 पद

सबसे ज्यादा पद असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 के लिए पद है। इसमें 19 विषयों के लिए 1239 पद विज्ञापित किए गए हैं। यह भर्ती लगातार दूसरे साल आई है। इसके पहले साल 2024 में भी 1900 से ज्यादा पद थे, वहीं साल 2022 में भी 1600 से ज्यादा पद थे। 

पीएससी ने फिर नया परीक्षा कैलेंडर भी दिया

इसी के साथ ही पीएससी ने जारी हुए विज्ञापन के साथ ही परीक्षा कैलेंडर फिर से जारी किया है। इसके पहले भी पीएससी मिड दिसंबर में इसे जारी कर चुका था। 

  • इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2025 जो हाईकोर्ट के केस से अटकी है इसकी अभी कोई संभावित तारीख नहीं दी गई है। 

  • असिस्टेंट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइंस 2025 की जपहले ही चार जनवरी को तय है।

  • उप संचालक प्राचार्य वर्ग 2 जो 22 फरवरी को है।

  • स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा जिसमें केवल 32 पद आए हैं, यह 22 मार्च को होगी।

  • राज्य सेवा व वन सेवा प्री 2026 को 26 अप्रैल में रखा गया है, इसमें 155 व 36  ही पद है।

  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार 2025 जिसमें 12 पद है यह 17 मई को रखी गई है।

  • मेडिकल आफिसर परीक्षा जिसमें कुल 194 पद है यह 7 जून को रखी गई है।

इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा तीन चरणों में होगी। इसमें 12 जुलाई, दो अगस्त और 30 अगस्त को अलग-अलग विषय रखे गए हैं। इसमें कुल 1239 पद है।

  • राज्य सेवा मेंस 2026 को 7 से 12 सितंबर में रखा गया है।

  • राज्य वन सेवा मेंस 2026 को 27 सितंबर प्रस्तावित किया गया है।

  • वहीं सहायक जिला लोक अभियोजक (एडीपीओ) को 18 अक्टूबर रखा गया है।

  • असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर के लिए 22 नवंबर को परीक्षा तिथि रखी है।

(वहीं उम्मीदवारों को फूड सेफ्टी आफिसर के बाकी बचे 53 पदों पर भी विज्ञापन आने और परीक्षा होने की उम्मीद है, इसकी अभी डिमांड विभाग से आयोग को नहीं मिली है।)

PSC राज्य सेवा परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग डिप्टी कलेक्टर राज्य वन सेवा परीक्षा असिस्टेंट डायरेक्टर mppsc
Advertisment