त्योहारों के मौसम में रेलवे का तोहफा: भोपाल मंडल से निकलेंगी दो स्पेशल पूजा ट्रेन, जानिए क्या है खास

रेलवे ने त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों के लिए पूजा ट्रेनों की सुविधा शुरू की है। यह ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देंगी।

author-image
Dablu Kumar
New Update
mp railway bhopal puja train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों पर ज्यादा लोग यात्रा करने आते हैं। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूजा ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा। पूजा ट्रेनें सितंबर के आखिरी सप्ताह से चलने लगेंगी, लेकिन अभी तक रेलवे ने यह नहीं बताया है कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए कितना ज्यादा किराया लगेगा।

खास बात यह है कि दो स्पेशल पूजा ट्रेनें भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर जाएंगी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पूजा स्पेशल ट्रेन से आम नागिरक को राहत मिलेगी। 

रांची-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09619 अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक 10 बार चलेगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 11:05 बजे अजमेर स्टेशन से चलेगी और रविवार को सुबह 7:30 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09620 रांची-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक 10 बार चलेगी। यह ट्रेन हर रविवार सुबह 9:15 बजे रांची स्टेशन से चलेगी और सोमवार शाम 6:35 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 स्लीपर और 4 जनरल कोच होंगे।

ये भी पढ़िए...उत्तर-पश्चिम रेलवे में डिजिटल क्रांति : अब टीटीई भी करेंगे बायोमेट्रिक हाजिरी, पारदर्शिता-जवाबदेही होगी मजबूत

जानें कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन कई स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। जिनमें किशनगढ़, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, छाबरा गूगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना , सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा योहारी, बरगवां, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड जंक्शन, डाल्टनगंज, बरवाडीह जंक्शन, लातेहार, टोरी और लोहरदगा शामिल हैं। 

ये भी पढ़िए...उज्जैन में मंदिर जलमग्न, रतलाम में रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म डूबा, बांधों के कई गेट खुले

बीकानेर-साईनगर शिर्डी वीकली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी वीकली स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे बीकानेर से चलेगी और रविवार रात 7:00 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार को शाम 7:35 बजे साईनगर शिर्डी से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 11 स्लीपर और चार जनरल कोच होंगे।

ये भी पढ़िए...अब इन रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू, देखें लिस्ट में आपके शहर का नाम तो नहीं
ये भी पढ़िए...भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, 368 सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती, आवेदन जल्द होंगे शुरू

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन कई स्टेशन पर रुकेगी। जिनमें श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू जंक्शन, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर जंक्शन, रींगस जंक्शन, ढेहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमण्डी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल और मनमाड का नाम शामिल हैं। 

पूजा स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे रेलवे भोपाल