/sootr/media/media_files/2025/09/04/madhya-pradesh-heavy-rainfall-flooding-temples-railway-stations-rescue-2025-09-04-15-01-03.jpg)
मध्यप्रदेश में इस वक्त भारी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। गुरुवार (4 सितंबर) को भी बारिश का एक स्ट्रॉंग सिस्टम सक्रिय है। लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कहीं नदी के जलस्तर बढ़ गए हैं, तो कहीं बांधों के गेट खोलने पड़े, और अब भी हालात काबू में नहीं हैं। इस तबाही का असर सबसे ज्यादा उज्जैन, रतलाम और इंदौर में देखा गया है। यहां बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इन इलाकों में नदी के बढ़ते जलस्तर और खुले बांधों ने स्थिति को गंभीर बना दिया है।
उज्जैन में डूबे मंदिर, प्रशासन ने दी चेतावनी
उज्जैन में क्षिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह से घाट किनारे स्थित मंदिरों की स्थिति खराब हो गई है। उनके गुंबद तक पानी पहुंच चुका है। प्रशासन ने सभी लोगों को घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी है। यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग भयभीत हो गए हैं और उनका सामान भी पानी में बहने की स्थिति में है।
रतलाम में रेलवे स्टेशन पर पानी ही पानी
रतलाम के रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 4 पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जलभराव की वजह से रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं। अधिकारियों ने स्थिति का आकलन किया और पानी के स्तर को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए। इसके चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया। इससे घरों में सामान भी डूब गया।
महू में चोरल नदी का बहाव तेज, युवक बहा
महू के पास कालाकुंड में चोरल नदी में तेज बहाव के कारण एक युवक बह गया। युवक का नाम रोशन कोहली (Roshan Kohli) बताया जा रहा है। वह शराब के नशे में था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने नदी में कूदने का निर्णय लिया। उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इंदौर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण कृष्णपुरा पुल के पास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यहां दो लोग फंसे हुए थे। इन्हें नगर निगम और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए राहत कार्य में जुटी हुई है।
कई बांधों के गेट खोले गए: जलस्तर बढ़ा
राज्य में कई बड़े बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। इनमें प्रमुख हैं-
- इंदौर में यशवंत सागर डैम के 6 गेट
- खंडवा में ओंकारेश्वर डैम के 21 गेट
- शिवपुरी में मडीखेड़ा डैम के 6 गेट
- रतलाम में धोलावाड़ डैम के 5 गेट
- मंदसौर में कालाभाटा डैम के 2 गेट
- रायसेन में हलाली डैम के 2 गेट
इन गेटों को खोलने से नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
ग्वालियर में जलजमाव पर हाई कोर्ट की फटकार
ग्वालियर में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर ग्वालियर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए एक अलग सेल बनाई जाए, ताकि अफसरों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को ठीक किया जा सके।
रतलाम और इंदौर में जलस्तर बढ़ा
रतलाम और इंदौर में बारिश के कारण न केवल रेलवे ट्रैक और सड़कें डूब गईं, बल्कि स्थानीय तालाबों और नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इंदौर के सिरपुर तालाब का जलस्तर बढ़ने से ओवरफ्लो होने की स्थिति बन गई है। इससे आस-पास के क्षेत्रों में पानी रिसने लगा है।
पातालपानी झरने की बढ़ी खूबसूरती
महू के पास स्थित पातालपानी झरना भारी बारिश के कारण अपनी शबाब पर है। यह झरना 300 फीट ऊंचाई से गिरता है। वहीं इसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोग आसपास के इलाकों से आ रहे हैं। यह दृश्य काफी आकर्षक है, लेकिन इस बढ़ी हुई जलस्तर के कारण आसपास के लोग भी सावधान हैं।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
4 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 4 सितंबर को धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में यलो अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
5 से 7 तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट
5 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, गुना और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है। 6 और 7 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश जारी रहने की संभावना है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट | मध्यप्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट