/sootr/media/media_files/2025/09/03/mp-rain-floods-bergi-2025-09-03-16-34-38.jpg)
MP Weather Update:मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर दो बजे के बाद तेज बारिश हुई। इधर श्योपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। चूड़ी मार्केट में दुकानों में इतना पानी भर गया कि बाइक डूब गई।
जबलपुर में दोपहर 12 बजे बरगी बांध के 9 गेट खोले गए। डैम के 21 गेट में से 9 गेट खुले हैं। शेष 12 गेट से पानी लीक हो रहा है। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट खोले गए। शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो गेट खोले गए। ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए। तवा डैम के 5 गेट भी खोले गए हैं।
बांधों के गेट खोले गए
मध्यप्रदेश के पांच प्रमुख बांधों के गेट खोले गए हैं। जबलपुर के बरगी बांध, शिवपुरी के मडीखेड़ा बांध, ग्वालियर के तिघरा बांध और हरदा के तवा डेम के गेट खोले गए हैं। इन गेटों के खोले जाने से जलस्तर बढ़ने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
बरगी डैम
जबलपुर के बरगी बांध के गेट को खोलने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा है। बांध का जलस्तर अब 100% तक पहुंच चुका है, जिसके बाद पानी निकासी के लिए 9 गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।ट
ये भी पढ़ें...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट... 4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल
मडीखेड़ा बांध
शिवपुरी जिले में मडीखेड़ा बांध के गेट भी खोले गए हैं। प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है।
बाढ़ और जलभराव की समस्या
हरदा जिले में बारिश के चलते अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं। इससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं, रायसेन में निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसके कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं।
बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में जलभराव
बालाघाट के मलाजखंड में 3.1 इंच बारिश दर्ज की गई, और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, सिवनी और छिंदवाड़ा में भी भारी बारिश के कारण जलभराव हो रहा है।
सड़क संपर्क पर असर
बारिश के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में पुल-पुलिया डूब गए हैं, जिससे सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है। रायसेन और भोपाल जैसे निचले इलाकों में भी जलभराव हुआ है, जिससे यातायात में कठिनाइयां आ रही हैं।
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में इतनी बारिश
मध्यप्रदेश के 35 से अधिक जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बालाघाट के मलाजखंड में 3.1 इंच हुई। छिंदवाड़ा और सिवनी में तीन-तीन इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में 2.7 इंच, नरसिंहपुर में 1.8 इंच, श्योपुर में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।
प्रदेश में अबतक इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अब तक 38.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन के लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। अब तक 31.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी। प्रदेश की सामान्य बारिश 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसतन 44 इंच बारिश हुई थी।
8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, 18 अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, और अलीराजपुर शामिल हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको येए खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧