BHOPAL. मध्य प्रदेश के सागर में मां और 2 मासूम बेटियों की हत्या से सनसनी फैल गई। तीनों के खून से लथपथ शव घर में मिले। यह सनसनीखेज वारदात पुलिस कंट्रोल रूम के 200 मीटर दूर नेपाल पैलेस में हुई। वारदात के दौरान महिला का पति घर में नहीं था, जैसे ही खबर लगी पति घर पहुंचा। घर की हालत देखकर साफ हो गया था कि तीनों की बेरहमी से हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पुलिस मृतक महिला का पति से पूछताछ कर रही है।
घर पहुंचे पति ने देखे पत्नी और बेटियों के शव
जानकारी के अनुसार विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। वह मंगलवार की रात 10.30 बजे जब घर पहुंचा तो दरवाजे खुले मिले। अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गया। अंदर देखा तो पत्नी वंदना (32 साल) और बड़ी बेटी अवंति (8) के लहुलूहान शव किचन और छोटी बेटी अन्विका (3) की लाश बेडरूम में नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। इसके बाद विशेष पटेल ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसने तत्काल फोन पर ससुराल वालों को इसकी सूचना दी।
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलने ही तुरंत पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके ने घटना की तफ्तीश की। जांच करते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आईजी वर्मा का कहना है कि हत्या हुई है, लेकिन कैसे और किसने की यह अभी बताना संभव नहीं।
घटना स्थल को देख लग रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ धारदार हथियार और पेंचकश से सिर, गले और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए गए। कमरे और किचन में चारों तरफ खून बिखरा था।
किसी को सुनाई नहीं दी मां-बेटियों की चीख
आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी वारदात हो गई और किसी को मां-बेटियों की चीख तक सुनाई नहीं दी। घटना स्थल को देख प्रतीत हो रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार व पेंचकश जैसे औजार से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। बिल्डिंग में रहने वाले किराएदारों ने बताया कि हम लोगों को किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं आई। जब पुलिस आई, तब पता चला कि मकान मालकिन की हत्या हो गई।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें