मध्य प्रदेश में गांव की बेटी ( Gaon Ki Beti Yojana ) और प्रतिभा किरण योजनाओं ( Pratibha Kiran Yojana ) के तहत 34,368 छात्राओं को अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिली है। ये योजनाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई हैं, जिनमें हर छात्रा को 500 रुपए प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है।
हालांकि, सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों से रिपोर्ट मांगी गई है कि इन योजनाओं के लाभार्थियों की स्थिति का पता लगाया जाए। निजी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को योजना का लाभ मिलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
ग्रामीण छात्राओं को मिलती है मदद
इन योजनाओं के अंतर्गत, गांव की बेटी योजना उन छात्राओं के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम श्रेणी से पास होकर ग्रेजुएशन कर रही हैं, जबकि प्रतिभा किरण योजना शहरी क्षेत्र की बीपीएल कैटेगरी की छात्राओं के लिए है। इन छात्राओं को हर साल 5000 रुपये तक की सहायता राशि मिलनी चाहिए, लेकिन कई जिलों में यह राशि नहीं दी जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...भारतीय स्टूडेंट्स को मिलेगी विदेश में पढ़ने के लिए ये स्कॉलरशिप, देखें डिटेल्स
कई छात्राओं के आवेदन पेंडिंग
राजगढ़, जबलपुर, और भोपाल जैसे जिलों में हजारों छात्राओं के आवेदन लंबित हैं। नई बनाए गए मऊगंज, पांढुर्णा, और मैहर जिलों में रिकॉर्ड अब तक अपडेट नहीं हुए हैं। इसके चलते, योजना का लाभ न मिलने के कारण कई बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह रही हैं। बता दें, सरकार का उद्देश्य था कि इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए, लेकिन कार्यान्वयन में कमियों के कारण अनेक छात्राओं को इस वित्तीय सहायता का लाभ नहीं मिल पाया है।
गांव की बेटी योजना में टॉप टेन पेंडेंसी वाले जिले
जिले पेंडेंसी
- राजगढ़ - 2104
- जबलपुर- 1551
- सागर- 1501
- भिंड- 1350
- भोपाल- 1348
- टीकमगढ़- 1295
- कटनी- 1240
- शहडोल- 1208
- मंडला- 1139
- विदिशा- 1134
प्रतिभा किरण योजना में पेंडेंसी वाले टॉप 10 जिले
जिले पेंडेंसी
- भोपाल- 1788
- जबलपुर- 283
- सागर - 273
- उज्जैन- 271
- दमोह- 268
- मंडला- 125
- बैतूल - 91
- बालाघाट- 76
- इंदौर- 62
- रायसेन- 50
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
गांव की बेटी योजना, Gaon Ki Beti Yojana,प्रतिभा किरण योजना, Pratibha Kiran Yojana, Gaon Ki Beti Yojana Scholarship