मिड-डे मील: एमपी के इस स्कूल में बच्चों को परोसे गए भोजन में मिला मेंढक, मचा हड़कंप

ग्वालियर के गोकुलपुर के एक स्कूल में परोसे गए मिड-डे मील में मेंढक निकला। इससे बच्चों में डर फैल गया। इसके साथ ही मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मामले में जिला पंचायत सीईओ ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mid-day-meal-frog
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gwalior. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता अक्सर चर्चा में रहती है। कई बार मिड-डे मील मेन्यू के हिसाब से नहीं बनता। कई बार भोजन में कीड़े निकलने की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामला ग्वालियर के गोकुलपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। यहां मध्यान्ह भोजन में मेंढक निकला। 

ग्वालियर के गोकुलपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल में सोमवार को हड़कंप मच गया। बच्चों को परोसे गए मिड-डे मील में मेंढक निकला। भोजन की बाल्टी खोलने पर स्टाफ ने इसे देखा। स्टाफ ने तुरंत उसका वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेजा। घटना से बच्चों में डर फैल गया।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

mp goverment two year

ये भी पढ़ें...संभल में बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य, सतयुग में केवल सनातनी ही रहेंगे, WIFE के फुल फॉर्म पर भी अड़े

ये भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, डिजिटल अरेस्ट की जांच अब CBI करेगी, RBI को भी दिया नोटिस

आलू की सब्जी में था मेंढक

गोकुलपुर स्कूल में छात्रों को मध्यान भोजन परोसते समय आलू की सब्जी में मेंढक निकला। यह लापरवाही भोजन वितरण करने वाली महिला कर्मचारी ने पकड़ी। महिला ने जब सब्जी में चमचा चलाया, तो उसमें मेंढक सामने आ गया।

मिड-डे मील की गुणवत्ता पर उठे सवाल

स्कूल स्टाफ और बच्चे मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार खाने में बदबू, कीड़े और दूषित सामग्री मिली है। इसके बावजूद गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। जिम्मेदारों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार की घटना ने स्थिति की गंभीरता को उजागर किया।

ये भी पढ़ें...केंद्र ने राज्य के 3100 करोड़ रोके, पंचायत समिति प्रधानों ने भजन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 ग्वालियर स्कूल में सोमवार को मिड-डे मील में आलू की सब्जी में मेंढक निकला। यह घटना भोजन वितरण के दौरान हुई, जब महिला कर्मचारी ने सब्जी में चमचा चलाया और मेंढक पाया।

👉 जब मेंढक का पता चला, तो स्कूल स्टाफ ने तुरंत इसका वीडियो बना कर विभागीय अधिकारियों को भेजा। इससे बच्चों में डर फैल गया और स्थिति को लेकर हड़कंप मच गया।

👉 यह घटना मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है। इससे पहले भी खाने में कीड़े, बदबू और दूषित सामग्री मिलने की घटनाएं सामने आईं। इन समस्याओं का अब तक समाधान नहीं हुआ है।

👉 जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत ने कहा, यह घटना पहली बार उनके ध्यान में आई है। मिड-डे मील से जुड़ी शिकायतों की जांच की जाएगी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत से बात की गई। उन्होंने कहा कि घटना पहली बार उनके संज्ञान में आई है। मिड-डे मील से जुड़ी शिकायतों की जांच होगी। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। इस घटना ने मिड-डे मील व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ी है।
मध्यप्रदेश ग्वालियर ग्वालियर स्कूल मिड-डे मील सब्जी में मेंढक
Advertisment