SCHOOL HOLIYDAYS : एमपी के स्कूलों में शुरू हो रही सर्दी की छुट्टियां, जानें कितने का दिन रहेगा अवकाश

मध्यप्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। अब वे शासन की तरफ से घोषित तारीख के अनुसार छुट्टियां तय करेंगे।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-schools-winter-holidays
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL,मध्यप्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की जानकारी सामने आई है। राज्य शासन के ताजा निर्देशों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शासन के आदेश के बाद छुट्टियों को लेकर असमंजस समाप्त हो गया है।

प्रदेश सरकार ने शीतकालीन अवकाश की अवधि को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों को शासन द्वारा निर्धारित तिथियों का पालन करना होगा। इस बार कई मिशनरी स्कूलों ने अपने पुराने अवकाश पैटर्न को बदलते हुए शासन के कैलेंडर को अपनाया है।

बाबा साहब अंबेडकर के पुतले को जलाने की कोशिश, वकील आशुतोष हिरासत में, भीम आर्मी ने दिया धरना

दीपक जोशी की शादी ने बढ़ाईं मुश्किलें: BJP ने सदस्यता से किया इनकार, पत्नी पल्लवी ने बताया जान का खतरा

31 से 4 दिसंबर तक अवकाश

पहले 23 दिसंबर से स्कूलों छुट्टियां हो जाती थी। लेकिन इस साल उन्हें सरकारी आदेश के अनुसार अपनी समय-सारणी बदलनी पड़ी। शेड्यूल के अनुसार, एमपी बोर्ड और सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 4 जनवरी को रविवार होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार पांच दिन की छुट्टियां मिलेंगी।

कांग्रेस का संगठन रीबूट : बूथ से पंचायत तक नई रणनीति, SIR पर बड़े आरोप

December School Holidays: MP सहित इन राज्यों में दिसंबर में कब बंद रहेंगे स्कूल ? यहां देखें लिस्ट

5 से खुलेंगे स्कूल

अवकाश के बाद सभी स्कूल 5 जनवरी (सोमवार) से नियमित समय पर खुलेंगे। समान अवकाश व्यवस्था से अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है। शिक्षा विभाग के इस निर्णय से छुट्टियों को लेकर भ्रम दूर हो गया है। विभाग का मानना है कि इससे शैक्षणिक कैलेंडर में अनुशासन बना रहेगा और बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग school holidays शीतकालीन अवकाश
Advertisment