संजय गुप्ता, INDORE : सांसद शंकर लालवानी ( MP Shankar Lalwani ) द्वारा हर साल कराए जान वाले मालवा उत्सव ( Malwa Utsav ) के दौरान उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब जिला प्रशासन की टीम ने यहां मुस्तैदी दिखा दी। अधिकारी ग्राहक बनकर गए और जब एक स्टॉल पर प्लॉट बुकिंग की और पता किया रेरा पंजीयन है या नहीं तो पता चला यह नहीं है और बिना इसके ही बुकिंग हो रही है। फिर अधिकारी अपने असली रंग रूप में आए और स्टॉल को बंद करा दिया।
दिव्य वसुधा ग्रुप का था स्टॉल
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी मेले में दिव्य वसुधा ग्रुप का स्टॉल ( Divya Vasudha Group Stall ) लगा है। उसके द्वारा तुलसी एवेन्यू कॉलोनी के लिए प्लॉटों की बुकिंग की जा रही है। कंपनी ने रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इस पर एसडीएम (राऊ) विनोद राठौर द्वारा तहसीलदार नारायण नांदेडा और पटवारी दामोदर शर्मा को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया। पूछताछ की तो पाया गया कि दिव्य वसुधा ग्रुप द्वारा ग्राम पालिया (हातोद) में निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट तुलसी एवेन्यू में डायरी पर बिना रेरा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
बड़ी कार्रवाई, 241 स्कूलों पर चला बुलडोजर, जानिए क्या थी वजह
बुकिंग के लिए लग रहे थे 51 हजार रुपए
इस कॉलोनी के लिए 51 हजार रुपए में प्लॉट बुकिंग की जा रही थी। कंपनी के पवन दांगी द्वारा बताया गया कॉलोनी का अभी रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनाकर ग्रुप के ब्रोशर्स और प्रिंटेड कैरी बैग जब्त किए गए। इसके साथ ही स्टाल बंद कराया गया। काउंटर पर पवन दांगी, आलोकसिंह और प्रियंका ताकोले आदि मौजूद थे जबकि कई कर्मचारी गायब हो गए। इन सभी के खिलाफ रेरा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अब प्री लॉचिंग कॉलोनी की अनुमति पर रोक लगाने के साथ जांच की जाएगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें