BHOPAL. शाजापुर जिले के शुजालपुर में जल संकट के बीच पानी टैंकर संचालक के लोगों से मनमानी वसूली रहे हैं। इसी बीच बुधवार को जल संकट से परेशान लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मामले में शिकायत करने एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान महिला एसडीएम संतोष जनक जवाब नहीं देते हुए कहा कि क्या पटवारियों को हल्के से हटाकर वॉटर टैंकर्स के पीछे लगा दूं। इस तरह के बयान के बाद एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुजालपुर के कई इलाकों में नगर पालिका की ओर से पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है। हर रोज करीब डेढ़ सौ टैंकर पानी खरीदकर नगर पालिका शहर में सप्लाई कर व्यवस्था बनाए रखने का कोशिश कर रही है। लेकिन टैंकर संचालक मनमानी पैसे वसूल रहे हैं। पानी की किल्लत और पैसे की ज्यादा वसूली की शिकायत को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में बड़ी संख्या महिलाएं और पुरुष नगर पालिका के सामने इकट्ठे हुए। ये सभी हाथ में मटके और खाली कुप्पी लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। साथ ही नगर पालिका को जल संकट से निपटने में नाकाम बताया। इस दौरान महिलाओं और कांग्रेस नेताओं ने नगरपालिका, एसडीएम कार्यालय के बाहर मटके फोड़कर आक्रोश जताया।
ये खबर भी पढ़ें... अक्षय और पिता कांति बम को 15 दिन में करना होगा आत्मसमर्पण, 50 हजार की गारंटी भी लगेगी
ये खबर भी पढ़ें... MP : क्या है वंदे भारत का हादसों से नाता , क्यों बार- बार दुर्घटनाग्रस्त हो रही हाईस्पीड ट्रेन ?
शिकायत कर दिया हैरान करने वाला मामला
इस दौरान इन लोगों ने ज्ञापन देने से पहले एसडीएम शुजालपुर अर्चना कुमारी से काजी एस रहमान ने टैंकर संचालकों ने मनमाने दाम वसूलने पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की मॉनिटरिंग करने का निवेदन किया। इसके बाद एमडीएम अर्चना कुमारी ने संतोषजनक जवाब नहीं देते हुए हैरान करने वाला बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि क्या पटवारियों को हल्के से हटाकर टेंकरों के पीछे लगा दें?... इस दौरान उनका ये बयान मोबाइल में रिकार्ड हो गया। जलसंकट से निपटने के बजाय एसडीएम के लापरवाही भरे सवाल से लोगों में गुस्सा देखने को मिला। वहीं अब महिला एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : IIM की क्लास में मंत्री बनेंगे स्टूडेंट, स्किल डेवलपमेंट और टाइम मैनेजमेंट के दिए जाएंगे टिप्स
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
शुजालपुर एसडीएम का बयान, शुजालपुर एसडीएम अर्चना कुमारी, शुजालपुर न्यूज, शाजापुर न्यूज, Shujalpur SDM's statement, Shujalpur SDM Archana Kumari, Shujalpur News, Shajapur News