/sootr/media/media_files/2025/09/05/mp-teacher-honors-awards-bhopal-2025-09-05-09-00-09.jpg)
शिक्षक दिवस समारोह:आज (5 सितंबर, 2025) शिक्षक दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भव्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
यह समारोह प्रशासन अकादमी के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में आयोजित होगा जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और CM मोहन यादव बेस्ट टीचर्स को उनके आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित करेंगे।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मान करना होगा जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। आइए इस प्रोग्राम के बारे में जानें...
शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान
इस कार्यक्रम में 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें से 8 शिक्षक प्राइमरी और सेकेंडरी ग्रेड्स के होंगे, जबकि 6 हायर सेकेंडरी केटेगरी के होंगे।
इसके अलावा दो शिक्षकों जिन्हें 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला था, उन्हें भी इस मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह न केवल शिक्षकों के सम्मान के लिए होगा बल्कि यह प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिन होगा।
विद्यार्थियों को मिलेगा गणवेश राशि का तोहफा
शिक्षक सम्मान समारोह (5 सितम्बर शिक्षक दिवस) के साथ ही एक और जरूरी घोषणा भी की जाएगी। प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के 55 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूल यूनिफार्म के लिए 330 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की जाएगी।
यह पहल निश्चित रूप से उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी जिन्हें बच्चों की पढ़ाई और गणवेश पर खर्च करना पड़ता है। CM मोहन यादव इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताएंगे जिससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें...राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: टीचर्स डे पर MP के दो शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम ने दी बधाई
शिक्षक सम्मान समारोह की मुख्य बातें
|
सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची
इस वर्ष, शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर एक्सीलेंट वर्क करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्राइमरी और सेकेंडरी ग्रेड्स के सम्मानित शिक्षक
इन 8 शिक्षकों ने प्राइमरी और सेकेंडरी ग्रेड्स पर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उन्हें सम्मानित किया जाएगा:
जितेंद्र शर्मा: शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना
दिलीप जायसवाल: शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक-2, शाजापुर
दिलीप कटरे: ई.पी.ई.एस., भाटीवाड़ा, सिवनी
श्रीकांत कुर्मी: शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बसिया, दमोह
श्रद्धा गुप्ता: शासकीय उ.मा.वि., रुस्तमपुर, खंडवा
मोहन सिंह गौंड: शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सतौआ, दमोह
अपूर्व शर्मा: शासकीय माध्यमिक शाला, चंदेसरा, उज्जैन
श्री धनराज वाणी: शासकीय माध्यमिक शाला, उबालाद, अलीराजपुर
कक्षा 9 से 12 के सम्मानित शिक्षक
हायर सेकेंडरी केटेगरी में 6 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी केटेगरी पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है:
राधा शर्मा: शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बाग, जिला धार
डॉ. नरेंद्र कुमार उरमलिया: शासकीय उ.मा.वि., मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
महेन्द्र कुमार लोधी: शासकीय उ.मा. संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर
विनीता ओझा: शासकीय उ.मा.वि., जावरा, रतलाम
डॉ. सरिता शर्मा: माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल, पांदा, जिला राजगढ़
राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षकों का विशेष सम्मान
वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले दो शिक्षकों को भी राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। ये शिक्षक दमोह के माधव प्रसाद पटेल और मंदसौर की सुनीता गोधा होंगे।
उन्हें शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह और 5 हजार रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। यह सम्मान उनके राष्ट्रीय स्तर के योगदान को मान्यता देगा और अन्य शिक्षकों को प्रेरित करेगा।
ये खबर भी पढ़ें...शिक्षक दिवस विशेष : साधारण को असाधारण बनाने वाले शिल्पकार होते हैं सच्चे शिक्षक
जिला स्तर पर भी होंगे समारोह
राज्य स्तरीय आयोजन के साथ ही, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी शिक्षक सम्मान समारोह (Teachers day) होंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए सराहना मिलेगी।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧