भोपाल में चयनित शिक्षकों का अनोखा प्रदर्शन, दंडवत होकर निकाली रैली

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदेशभर से आए इन शिक्षकों ने सोमवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से DPI तक दंडवत करते हुए रैली निकाली।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
चयनित शिक्षक प्रदर्शन 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ग-1 शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदेशभर से आए इन शिक्षकों ने सोमवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) तक दंडवत करते हुए रैली निकाली। उनकी प्रमुख मांग है कि वर्ग-1 की सेकंड काउंसलिंग में 20 हजार पद बढ़ाए जाएं।

MPPSC Protest Live | तीसरी रात, मौके पर भारी पुलिस बल, किससे डर रहा आयोग ?

15 दिन का दिया था अल्टीमेटम

चयनित शिक्षकों ने 8 दिसंबर को हुए अपने प्रदर्शन के दौरान सरकार पर संवादहीनता का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उस समय सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बातचीत करने नहीं आया। आंदोलन के दौरान महिला शिक्षकों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से मुंडन करवाएंगी। यह अल्टीमेटम सोमवार को खत्म हो गया, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।

इंदौर में MPPSC के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर थाने में केस दर्ज

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट के जरिए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "सरकार नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ बंद करे।"

सिंघार ने आरोप लगाया कि, शिक्षक वर्ग-1 के कुल स्वीकृत 36 हजार 837 पदों में से 21 हजार 451 पद अब भी खाली हैं। इसके बावजूद सरकार केवल 8 हजार 720 पदों पर भर्ती कर रही है, जिसमें 3 हजार 668 बैकलॉग पद भी शामिल हैं। उन्होंने सरकार पर वादों से पलटने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि पदवृद्धि का फैसला जल्द नहीं लिया गया, तो महिला शिक्षिकाएं सामूहिक मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराएंगी।

जीतू की चेतावनी, BJP कार्यालय घेरेंगे, पुलिस को बताया BJP का नौकर

चयनित शिक्षकों की प्रमुख मांग

चयनित शिक्षक वर्ग-1 के तहत 20 हजार अतिरिक्त पदों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों की भारी कमी होने के बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उनका मानना है कि यदि पदों की संख्या नहीं बढ़ाई गई, तो कई योग्य उम्मीदवारों को नौकरी पाने का अवसर नहीं मिलेगा।

sankalp 2025

सरकार का रुख

अब तक सरकार की ओर से इस मामले में कोई ठोस कदम या बयान नहीं आया है। शिक्षकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो उनका आंदोलन और अधिक उग्र होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

शिक्षक आंदोलन मध्य प्रदेश MP News एमपी शिक्षक भर्ती Bhopal News मध्य प्रदेश समाचार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार