BHOPAL. मध्य प्रदेश में लगातार नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब 54 साल की आयु सीमा वाले अतिथि शिक्षक भी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले सरकार शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित कर चुकी है। लेकिन सरकार की बड़ी घोषणा को अतिथि शिक्षक ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं।
अतिथि शिक्षकों का कहना है शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में एक लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। जबकि सरकार ने केवल साढ़े 10 हजार पद पर ही भर्ती की घोषणा की है। इसमें से भी 50 फीसदी के लिहाज से केवल सवा पांच हजार पद ही अतिथि शिक्षकों के हिस्से में आ रहे हैं। उसमें भी विज्ञान जैसे कई विषयों में तो पद ही नहीं आए हैं। इस वजह से सबजेक्ट टीचर्स को सरकार की इन घोषणाओं का कोई फायदा नहीं होगा।
अतिथियों के हिस्से आएंगे सवा 5 हजार पद
मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के 10,758 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें से स्कूल शिक्षा में 7082 और जनजातीय कार्य विभाग के 847 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। स्कूल शिक्षा माध्यमिक खेल शिक्षक के 338, संगीत, गायन व वादन शिक्षक के 392, प्राथमिक खेल शिक्षक के 1377, संगीत, गायन व वादन के 452 और नृत्य शिक्षक के लिए 270 पदों पर भी भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और अभ्यर्थी 11 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
MP में शिक्षकों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से करें आवेदन?
कई विषयों में पद नहीं, सब्जेक्ट टीचर निराश
सरकार की घोषणा के चलते 50 फीसदी यानी 5 हजार 379 पदों पर अतिथि शिक्षकों को मौका मिलेगा। लेकिन सवा पांच हजार पद आने से प्रदेश के काम कर रहे 72 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक इसे छलावा बता रहे हैं। सबसे ज्यादा निराशा विज्ञान के सबजेक्ट टीचर्स को हुई है, क्योंकि इस चयन परीक्षा में विज्ञान विषय के लिए एक भी पद नहीं आया है। हिंदी विषय के लिए ओबीसी आरक्षण सहित 245 पद, संस्कृत विषय के लिए 197 पद, सामाजिक विज्ञान के लिए 219 पद ही अतिथि शिक्षकों के हिस्से में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा फायदा अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षकों को होगा क्योंकि इन दोनों विषयों को सबसे ज्यादा पद मिले हैं।
प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा: आरक्षित वर्गों को 5% छूट, EWS वर्ग को राहत नहीं
महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा
सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा में 9 साल की छूट का सबसे ज्यादा फायदा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को होगा। वे अब 54 साल की आयु तक शिक्षक भर्ती में आवेदन कर पाएंगी। पूर्व में उन्हें केवल 45 साल की आयु तक ही ये मौका मिलता था। वहीं अनारक्षित वर्ग के पुरुष भी अब 49 साल की आयु तक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। पहले 40 साल की आयु पूरी करते ही उनसे ये मौका छिन जाता था। इसके अलावा आरक्षित वर्ग और दिव्यांग महिला और पुरुषों को भी इस बढ़ी हुई आयुसीमा का फायदा होगा। वे भी अब 45 साल की जगह अब 54 साल तक आवेदन कर सकेंगे।
ESB-MPPSC की परीक्षाओं के बाद अब अपेक्स बैंक की भर्ती पर सवाल
भोपाल में सब्जी वाले के बेटे ने रोशन किया नाम, बना असिस्टेंट डायरेक्टर