/sootr/media/media_files/2025/05/16/kWb71N2139I2AFKKEFsF.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्ष 2025-26 के लिए सरकारी विभागों में स्वैच्छिक तबादले (Voluntary Transfer) की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण आयुक्त (Public Education Commissioner) ने इसको लेकर नई तारीख जारी की है। अब टीचर्स (Teachers) के तबादले के लिए आवेदन 21 मई 2025 तक किए जा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) समेत अन्य विभागों ने भी आवेदन की अंतिम तारीख में बदलाव किया गया है।
तबादला नीति के तहत ऑनलाइन आवेदन की नई तिथियां
2025-26 की तबादला नीति (Transfer Policy) के मुताबिक स्वैच्छिक तबादला (Voluntary Transfer) के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट पहले 16 मई 2025 तय थी, जिसे अब बढ़ाकर 21 मई 2025 कर दिया गया है। वहीं, तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा भी 20 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग में भी ऑनलाइन आवेदन 19 मई तक
स्कूल शिक्षा विभाग के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Public Health and Medical Education Department) ने भी स्वैच्छिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रखी है। स्वास्थ्य विभाग के नियमित अधिकारी और कर्मचारी 19 मई 2025 तक ई-HRMIS पोर्टल (https://hrms.mp.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक आवेदक को अपनी प्राथमिकता के अनुसार 10 स्थानों का चयन करना होगा। एक बार आवेदन करने के बाद उसमें संशोधन की अनुमति नहीं होगी। 20 मई तक सभी आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और तबादला आदेश डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पोर्टल पर जारी होंगे।
जिला स्तर पर तबादले ऑफलाइन तरीके से किए जाएंगे, लेकिन संबंधित अधिकारी को 7 कार्यदिवस के भीतर पोर्टल पर तबादला अपडेट करना आवश्यक होगा। गलत या अधूरी जानकारी देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
तबादला नीति 2025-26
विभाग | ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | आवेदन पोर्टल | आदेश जारी करने की अंतिम तिथि |
---|---|---|---|
स्कूल शिक्षा विभाग | 21 मई 2025 | संबंधित विभागीय पोर्टल | 25 मई 2025 |
स्वास्थ्य विभाग | 19 मई 2025 | https://hrms.mp.gov.in | 20 मई 2025 |
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की नई तबादला नीति | मध्यप्रदेश तबादला नीति | शिक्षकों की तबादला नीति | एमपी स्वास्थ्य विभाग | School Education Department | MP School Education Department | Madhya Pradesh School Education Department | एमपी प्राइमरी टीचर्स | मध्य प्रदेश में टीचर्स