/sootr/media/media_files/2025/05/09/aVyhlHHYJnyilMMF9Wnb.jpg)
मध्य प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए बड़े स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब शिक्षक ब्लॉक और जिला स्तर पर अपनी जगह बदल सकेंगे। विभाग ने 6 जून 2025 को जारी आदेश में अनुसार तबादला नीति-2022 में संशोधन किया है। अब ट्रांसफर प्रोसेस Education Portal 3.0 के माध्यम से ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है।
16 मई से 21 मई तक बढ़ाई गई थी डेट
शिक्षा विभाग ने स्वैच्छिक तबादले के लिए आवेदन करने की तारीख 16 मई तय की थी। जिसे 21 मई तक बढ़ाया गया था। अब इसके लिए प्रस्ताव 14 जून तक भेजे जाएंगे और शिक्षकों को 1 जुलाई से पोस्टिंग मिल जाएगी।
खाली पदों के अनुसार ही मिलेंगे स्थान
शिक्षकों को उसी ब्लॉक या जिले में स्थान मिल सकेगा जहां रिक्त पद होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के निदेशक हरजिंदर सिंह द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि आवेदन उन्हीं स्कूलों के लिए किया जा सकेगा जहां पद खाली हैं और वे पोर्टल पर शो हो रहे हैं। पति पत्नी को एक ही जगह पोस्टिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें...पुलिस प्रशिक्षण केंद्र PTS आने वाले TI और SI का दो साल तक नहीं होगा ट्रांसफर
नई तबादला नीति में ये खास बातें
शिक्षकों के तबादले के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। तबादला आदेश एजुकेशन पोर्टल 3.0 (sederp.educationportal3.in) से जारी होंगे। जिला कलेक्टर के अनुमोदन के बाद DEO द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर के साथ आदेश जारी किए जाएंगे।
शिक्षक अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, 7 से 16 जून 2025 तक होने वाले प्रशासनिक तबादलों के लिए प्रभारी मंत्री की स्वीकृति आवश्यक होगी, जिससे जिला स्तर पर निर्णय प्रक्रिया त्वरित और अधिक उत्तरदायी होगी।
यह भी पढ़ें...EPFO में 5 बड़े बदलाव, कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन, कर सकेंगे PF ट्रांसफर
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
mp transfer | mp transfer news | शिक्षकों के पदों पर पूर्ति | राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल | Mp teachers