/sootr/media/media_files/2025/05/19/Rk2m0hhmdM6b8LkqP9x9.jpg)
मध्य प्रदेश अब टेक्सटाइल इंडस्ट्री का हब बनने वाला है। राज्य सरकार इस सेक्टर में भारी निवेश आकर्षित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में टेक्सटाइल सेक्टर को नया आकार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 मई को लुधियाना में निवेशकों से चर्चा करेंगे।
भोपाल-इंदौर में दो बड़े प्रोजेक्ट्स
राज्य में दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है — राजधानी भोपाल में एक भव्य रेडीमेड गारमेंट पार्क बनाया जा रहा है और इंदौर में प्लग एन प्ले गारमेंट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री 27 मई 2025 को लुधियाना का दौरा करेंगे, जहां वे टेक्सटाइल कंपनियों के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
भोपाल में बनेगा रेडीमेड गारमेंट पार्क
भोपाल के कोलार रोड स्थित सतगढ़ी क्षेत्र में 61 हेक्टेयर भूमि पर रेडीमेड गारमेंट पार्क का निर्माण हो रहा है। यह प्रोजेक्ट राज्य के रेडीमेड गारमेंट सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगा। इस पार्क में कोलकाता और दक्षिण भारत के टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स ने निवेश की रुचि दिखाई है।
इंदौर में तैयार हो रहा प्लग एन प्ले गारमेंट कॉम्पलेक्स
राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर में परदेशीपुरा क्षेत्र में प्लग एन प्ले गारमेंट कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। इस आधुनिक कॉम्पलेक्स में चार ब्लॉक्स में कुल 184 यूनिट स्थापित की जा सकेंगी। यह यूनिट्स छोटे व मझोले टेक्सटाइल उद्यमियों के लिए सुविधाजनक कार्यस्थल उपलब्ध कराएंगी।
एमपीआईडीसी ने तैयार किया भोपाल पार्क का विस्तृत प्रस्ताव
भोपाल के रेडीमेड गारमेंट पार्क को लेकर मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) ने विस्तृत योजना तैयार की है। इस योजना के तहत पार्क को जोड़ने वाली 4 लेन एप्रोच रोड बनाई जाएगी जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रुपये होगी। यह रोड पार्क को मेन रोड से जोड़ेगी और निवेशकों के लिए परिवहन आसान बनाएगी।
हाईवे और एयरपोर्ट से नजदीकी से निवेशकों को मिलेगा फायदा
सतगढ़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह नेशनल हाईवे 46 और भोपाल एयरपोर्ट के बेहद करीब स्थित है। यही वजह है कि टेक्सटाइल क्षेत्र में रुचि रखने वाले निवेशकों की दिलचस्पी इस प्रोजेक्ट में बढ़ी है।
27 मई को लुधियाना दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 27 मई को पंजाब के लुधियाना दौरे पर जा रहे हैं। लुधियाना देश का प्रमुख टेक्सटाइल हब माना जाता है और वहां की कई कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। इस दौरे में मुख्यमंत्री इन कंपनियों के साथ संभावित साझेदारी और प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
टेक्सटाइल सेक्टर का हब बनेगा एमपी
राज्य सरकार की इन पहलों से साफ है कि मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल सेक्टर में राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में गंभीर प्रयास हो रहे हैं। न सिर्फ स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि राज्य की औद्योगिक तस्वीर भी बदलने वाली है।
पांच लाइन में समझें पूरी खबर
भोपाल के सतगढ़ी में बन रहा है रेडीमेड गारमेंट पार्क।
इंदौर में परदेशीपुरा में तैयार होगा 184 यूनिट का कॉम्पलेक्स।
MPIDC ने पार्क के लिए 20 करोड़ की रोड योजना बनाई।
हाईवे और एयरपोर्ट से नजदीकी से बढ़ी निवेशकों की रुचि।
27 मई को लुधियाना में मुख्यमंत्री करेंगे निवेश बैठक।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Indore | भोपाल टेक्सटाइल मिल | रेडीमेड गारमेंट्स भोपाल