IAS transfers : 12 जिलों के कलेक्टर बदले, भरत और अविनाश सीएमओ से हटे, सिबी को दिया जिम्मा

मध्य प्रदेश में आईएएस अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आ गई। कई अफसरों के पर कतर दिए गए हैं, तो कुछ को अच्छे काम का इनाम मिला है। 'द सूत्र' ने पहले ही बता दिया था कि 26 जनवरी के बाद ट्रांसफर की जंबो लिस्ट आएगी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
 आईएएस भरत यादव, अविनाश लवानिया और सिबि चक्रवर्ती एम.

आईएएस भरत यादव, अविनाश लवानिया और सिबि चक्रवर्ती एम.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS transfers :इंतजार खत्म हुआ। आखिरकार 27 जनवरी, सोमवार को आईएएस अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची आ गई। आधा सैकड़ा अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल हुआ है। कई अफसरों के पर कतर दिए गए हैं, तो कुछ को अच्छे काम का इनाम मिला है। 'द सूत्र' ने पहले ही बता दिया था कि 26 जनवरी के बाद ट्रांसफर की जंबो लिस्ट आएगी। इस फेरबदल में 12 कलेक्टर सहित 42 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सीएमओ के दो अफसरों को भी हटा दिया गया है।

सूची में पहला नाम मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात आईएएस भरत यादव का है। वे सीएमओ में सचिव और नगरीय आवास एवं विकास विभाग के कमिश्नर थे। अब उन्हें एमपीआरडीसी में प्रबंध संचालक बनाया गया है। भरत यादव का काम अब सिबी चक्रवर्ती एम. को दिया है। वहीं, अब तक सीएमओ के साथ एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक का काम देख रहे अविनाश लवानिया को बिजली कंपनी, जबलपुर पदस्थ किया है।

इससे पहले सीएम डॉ.मोहन यादव ने सीएमओ में पदस्थ प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संजय शुक्ला को हटाया था। डॉ.यादव के सवा साल के कार्यकाल में यह दूसरा मौका है, जब सीएमओ में पदस्थ अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया गया है। सूची में 2008 बैच से लेकर 2018 बैच तक के आईएएस अधिकारियों के नाम हैं। इसी के साथ कई सीनियर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

आईएएस ट्रांसफर लिस्ट

नेहा मारव्या को आखिरकार मिली ​कलेक्टरी

मैदानी पोस्टिंग नहीं मिलने से नाराज होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाली 2011 बैच की आईएएस नेहा मारव्या की आखिरकार सरकार ने सुध ले ली। अब उन्हें कलेक्टरी मिल गई है। नेहा को डिंडोरी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव को अब नीमच जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में अपनी पसंद का कलेक्टर पदस्थ कराने में कामयाब रहे। श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को अब गुना कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

मंत्री की नाराजगी के बाद हर्षिका को हटाया

वहीं, मंत्री इंदर सिंह परमार की नाराजगी के बाद संचालक कौशल विकास तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा हर्षिका सिंह को हटा दिया गया है। अब उन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में सीईओ पदस्थ किया है। राज्य आपूर्ति निगम में प्रबंधक संचालक प्रताप नारायण यादव को लूप लाइन में भेज दिया गया है। अब उन्हें मछुआ कल्याण में उपसचिव पदस्थ किया है। यादव की पिछले दिनों कुछ शिकायतें सामने आई थी। 42 अधिकारियों की इस जंबो सूची में प्रमोटी आईएएस अधिकारियों को ज्यादा कुछ नहीं मिला। सिर्फ विवेक श्रोत्रिय को कलेक्टरी मिली है। उन्हें टीकमगढ़ की कमान सौंपी गई है।

इन जिलों के कलेक्टर बदले

सरकार ने डिंडोरी, टीकमगढ़, सतना, गुना, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, श्योपुर और बड़वानी जिले के कलेक्टरों को बदला है। इसी के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। 10 जिलों में जिला पंचायत सीईओ बदल दिए गए हैं। नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के भी तबादले

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News Mohan Yadav मध्य प्रदेश अविनाश लवानिया IAS transfer Transfers आईएएस नेहा मारव्या ट्रांसफर न्यूज ias transfer news