BHOPAL. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उमरिया जिले से मामने आया है। जहां रीवा लोकायुक्त ने उमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के डॉक्टर राजेंद्र मांझी को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देने के लिए 10 हजार रुपए घूस की मांग की थी।
जानें पूरा मामला
रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि उमरिया के मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के डॉक्टर राजेंद्र मांझी ने 10 हजार रुपए की डिमांड की है। आरोपी डॉक्टर मांझी ने रिपोर्ट देने को लेकर पहले तीन हजार रुपए ले लिए थे। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने सत्यापन करने के बाद डॉक्टर राजेंद्र मांझी को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
फरियादी ने बताया कि डॉक्टर मांझी ने पीएम रिपोर्ट में हेराफेरी करने के लिए घूस मांगी थी। गुहार लगाने के बाद भी डॉक्टर ने बगैर रुपए लिए काम नहीं किया। जिसके बाद मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई। कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दी जाएगी।
मामले में जांच जारी
यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार और उनकी 12 सदस्यों वाली टीम ने की है। लोकायुक्त एसपी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है। इसके बाद ही मामले में पूरी जानकारी दी जाएगी। डॉक्टर के खिलाफ लोकायुक्त ने केस दर्ज किया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। प्रदेश भर में लोकायुक्त की टीम दबिश देकर घूसखोरों को पकड़ रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक