कोई महाकुंभ से वायरल हुई तो कोई बनी बिग बॉस की क्वीन, जानें कौन है 2025 की एमपी वायरल गर्ल्स

साल 2025 में एमपी की तीन बेटियों हर्षा, मोनालिसा और तान्या ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। कुंभ की सुंदर साध्वी से लेकर बिग बॉस की मास्टरमाइंड तक। इन लड़कियों ने अपनी मेहनत और एक वायरल वीडियो के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।

author-image
Kaushiki
New Update
mp-viral-girls-2025-harsha-monalisa-tanya-success-story-entertainment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की हवा में कुछ तो जादुई बात है। यहां की लड़कियां जब कुछ कर दिखाने पर आती हैं तो बड़े-बड़े धुरंधर भी देखते रह जाते हैं। 2025 में मध्य प्रदेश की तीन लड़कियों के लिए किसी फेयरी टेल से कम नहीं रहा।

कभी बस कंडक्टर की बेटी, तो कभी कुंभ मेले में माला बेचने वाली एक मासूम लड़की। आज ये सब इंटरनेट की दुनिया की असली क्वीन बन चुकी हैं।

एक छोटे से वीडियो ने इनकी लाइफ ऐसी बदली कि रातों-रात इनके पास फिल्मों और बड़े शोज की लाइन लग गई। आइए जानें इन वंडरलैंड गर्ल्स की इंटरेस्टिंग स्टोरी।

Mahakumbh 2025 Viral Sadhvi Harsha Richhariya personal life details going  to get married new secrets revealed महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया  की होने वाली है शादी, संन्यासी वेश में ...

हर्षा रिछारिया

मध्यप्रदेश भोपाल की हर्षा रिछारिया (harsha richhariya kumbh) की लाइफ एकदम फिल्मी टर्न वाली है। एक वक्त था जब हर्षा मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती थीं। उनके पिता एक बस कंडक्टर हैं। लेकिन हर्षा के सपने बहुत ऊंचे थे।

2025 के प्रयागराज महाकुंभ में उनकी एक फोटो वायरल हुई। इस फोटो ने उन्हें दुनिया सबसे सुंदर साध्वी कहने लगी। पर हर्षा ने फेम के पीछे भागने के बजाय अध्यात्म को चुना। आज वे ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें...एमपी सिंहस्थ 2028 में 20 हजार करोड़ से सजेगी उज्जैन की अवंतिका नगरी, बनेगा देश का पहला जीरो वेस्ट कुंभ

वायरल गर्ल मोनालिसा महाकुंभ छोड़ पहुंचीं महेश्वर, फिल्मों में काम को लेकर  तोड़ी चुप्पी - viral girl monalisa left maha kumbh and reached maheshwar -mobile

महेश्वर की मोनालिसा

महेश्वर की गलियों में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 17 साल की मोनालिसा की कहानी सुनकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। घर की गरीबी के कारण इस लड़की ने बचपन में ही स्कूल छोड़ दिया।

ऐसा इसलिए ताकि छोटे भाई-बहनों का पेट भर सके। वहीं, महाकुंभ में एक यूट्यूबर ने उनकी प्यारी मुस्कान को कैमरे में क्या कैद किया। मोनालिसा की तो किस्मत ही चमक गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, आज वही माला वाली लड़की 3 फिल्में कर चुकी है। साउथ की फिल्मों में धूम मचा रही है। खास बात ये है कि कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा (monalisa viral girl) फिल्मों में भी अपनी संस्कृति नहीं छोड़तीं और छोटे कपड़ों को साफ मना कर देती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...लाल जोड़े में मोनालिसा का फर्स्ट सॉन्ग सादगी हुआ रिलीज

कौन हैं बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाली तान्या मित्तल? खूबसूरती में  हीरोइनों को भी देती हैं मात

तान्या मित्तल

ग्वालियर की तान्या मित्तल ने अपनी बुद्धिमानी से रियलिटी शो बिग बॉस में सबका दिल जीत लिया। अपनी रॉयल लाइफस्टाइल और तेज दिमाग से उन्होंने शो में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने केवल 500 रुपए से अपना स्टार्टअप शुरू किया। आज वो करोड़ों की कंपनी चला रही हैं।

तान्या ने प्राचीन मंदिरों पर एक विशेष सीरीज बनाकर सनातन संस्कृति को दुनिया के सामने रखा है। वे युवाओं के लिए एक फेमस एंटरप्रेन्योर हैं। आज तान्या युवाओं के लिए एक बड़ी बिजनेस आइकॉन और यूथ सुपरस्टार बन चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 150 बॉडीगार्ड रखने वाली तान्या मित्तल के पैसे नहीं है किराए के कपड़े के पैसे, स्टाइलिस्ट के गंभीर आरोप

ये खबर भी पढ़ें...ग्वालियर की बेटी Tanya Mittal की बिग बॉस 19 में एंट्री, सलमान खान के शो में बिखेरेंगी जलवा

बिग बॉस हर्षा रिछारिया harsha richhariya साध्वी हर्षा रिछारिया monalisa viral girl वायरल गर्ल मोनालिसा कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा harsha richhariya kumbh Tanya Mittal
Advertisment