/sootr/media/media_files/2025/08/18/mp-weather-heavy-rain-2025-08-18-16-14-32.jpg)
MP Weather Update: एमपी में सोमवार को खरगोन के भगवानपुरा और पीपलझोपा क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश से नदी नाले उफन गए। पीपलझोपा में सिरवेल मार्ग पर जलभराव हो गया और करीब ढाई फीट पानी सड़क पर जमा हो गया। एक वैन भी आधी डूबती नजर आई। साथ ही कई घरों में पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
नदी में बह गया युवक
सोमवार को मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कई जिलों में बारिश जारी रही। खरगोन में रूपारेल नदी उफनने से एक युवक बह गया, जिसकी लाश 42 घंटे बाद मिली। बड़वानी के सेंधवा-निवाली क्षेत्र में बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट में भी बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।
बाढ़ का कहर
झिरन्या में रविवार को रूपारेल नदी में आई बाढ़ में एक युवक बह गया था। उसका शव 42 घंटे बाद करीब 12 किमी दूर से बरामद हुआ। इसके अलावा बड़वानी जिले के रलावती में स्थित सेंधवा ब्लॉक के सबसे बड़े तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया और बहने लगा। इन घटनाओं ने प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए चुनौतियाँ पैदा की हैं।
ये भी पढ़ें...Weather Update : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, होगी भयंकर बारिश, रेड अलर्ट जारी
मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया का असर
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। इसके अलावा, एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी एक्टिव है, जिसके कारण इंदौर और उज्जैन संभाग में ज्यादा बारिश हो रही है। अगले तीन दिनों तक इन क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय लो प्रेशर एरिया के कारण अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिस्टम अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगा।
बारिश का आंकड़ा
मध्यप्रदेश में 16 जून को मानसून की आमद हुई थी। अब तक राज्य में औसत 31.3 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 25.2 इंच पानी गिरने का अनुमान था। इस प्रकार, अब तक 6.1 इंच अधिक बारिश हुई है, जो राज्य के लिए राहत की बात है, लेकिन भारी बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
आज 14 जिलों में बारिश अलर्ट
MP में सोमवार को मौसम विभाग ने 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अगले 24 घंटों में अति भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम में यह बदलाव आने वाले तीन दिनों तक जारी रह सकता है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧