मध्य प्रदेश में मौसम बदलने फिर वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में गुरुवार को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
इन जिलो में चल सकती हैं हवाएं
IMD के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के देवास, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुणा जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही इन हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। जिसको लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां रहेगी मौसम खराब होने की संभावना
इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, जबलपुर जिलों में भी मौसम खराब रहने आशंका जताई गई है। इन जिलों में भी गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले 24 घंटे की बात करें तो इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई।
10-11 अक्टूबर को इन जिलो में रह सकता है मौसम खराब
मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, अनुपपुर और डिंडोरी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों के कुछ हिस्सों में 11 अक्टूबर को मौसम खराब रह सकता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक