/sootr/media/media_files/2025/02/03/zE2g04S0e6wj9ad9Egak.jpg)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान 32 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, वहीं रात में हल्की ठंड देखने को मिल रही है। मंडला, मलाजखंड, खंडवा और खरगोन में तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 3 फरवरी को उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर-चंबल में बादल छाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में ठंड का एक दौर और आ सकता है। हालांकि अभी एक-दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। शाजापुर, राजगढ़ और नीमच जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा। वहीं, शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान शाजापुर 8.4 और भोपाल का 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर जिले की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 106 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो सागर में111, मंदसौर में 112, रतलाम में 132 और भोपाल में 154 है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
फरवरी में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि फरवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर पश्चिम-उत्तरी भारत में रहेगा। इसी वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भी बादल छाने और बूंदाबांदी होने के आसार है। प्रदेश के कुछ हिस्से में पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। 20 फरवरी के बाद ठंड का असर और कम होगा। जिससे दिन-रात दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक