/sootr/media/media_files/2024/11/26/q44sjexQDG8tLzNL5gsp.jpeg)
Weather Report : मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिला है। वहीं देश के ऊपरी हिस्सों में शीतलहर से प्रदेश के मौसम में अंतर देखा जा रहा है। भोपाल सहित एमपी के सभी शहरों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी हवा के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इसी तरह AQI की बात की जाए तो प्रदेश के मुख्य शहरों की सबसे स्वच्छ हवा में इंदौर की हवा शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 5.6 डिग्री और उमरिया में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर...
/sootr/media/media_files/2024/11/26/f8qjmy0kDjN8KCBy2DQB.jpg)
मप्र का AQI, इंदौर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। इंदौर की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 रहा। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो यह इस प्रकार रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 दर्ज किया गया। वहीं, ग्वालियर शहर की हवा सबसे खराब रही है। यहां का एक्यूआई लेवल 244 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो भोपाल में 203, जबलपुर में 141, उज्जैन में 100 और इंदौर में 73 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/media_files/2024/11/26/e1cZtxiIgbzEIanuopqs.jpg)
प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है। बीती रात पचमढ़ी में पारा 5.6 डिग्री दर्ज किया है। इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 नवंबर से सर्दी में हल्की राहत मिलेगी। हालांकि, यह महज 2-3 दिन के लिए होगी। इसके बाद दिसंबर में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने बताया कि उत्तरी हवा की रफ्तार कम हो गई है, इसकी वजह से अगले 2-3 दिन तक सर्दी का असर कम होगा। हालांकि, दिसंबर की शुरुआत से फिर सर्दी का असर और तेज होगा, जो महीने के अंत तक जारी रहेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us