MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ दिसंबर में प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा। ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति बनेगी। खास करके मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान शीत लहर चलने के साथ मालवांचल के कई जिलों में पाला पड़ने के आसार रहेंगे। कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कड़ाके की ठंड से भी राहत मिल सकती है। दिसंबर अंत से जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर पाला और घना कोहरा छाने का अनुमान है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर, खंडवा, गुना, पंचमढ़ी और भोपाल जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 11.04 डिग्री और खंडवा में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/media_files/2024/12/04/1RP25yfl1krWYKvq1dBu.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 78 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो बुरहानपुर में 115, ग्वालियर में 132, खजुराहो में 145 और मन्दसौर में 150 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/media_files/2024/12/04/3H5b4IF0Z4r9XAvLHokU.jpg)
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मप्र के मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे धरातल पर ठंड का असर कम होगा। हालांकि पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बैतूल, सिवनी के आसपास के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण धरातलों पर चट्टानें गिरेंगी और मध्य प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण चंबल और मीनारों में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी अक्षांशों में ठंड बढ़ेगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें