मध्य प्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल
मध्यप्रदेश के शहरों में ठंड का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...
MP Weather Report temperature and AQI situation 22 December Photograph: (the sootr )
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड पड़ती है तो कभी अचानक ठंड गायब हो जाती है। इसी बीच एमपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके चलते यहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। पचमढ़ी (नर्मदापुरम), खजुराहो (छतरपुर), रीवा, नौगांव (छतरपुर) और ग्वालियर जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 3.9 डिग्री और ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर
MP Weather Report temperature and AQI situation 22 December Photograph: (the sootr )
मप्र का AQI, मैहर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर मैहर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सबसे अच्छी है। यहां का एक्यूआई लेवल 88 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो सागर में 98, खजुराहो में 134, विदिशा में 134 और मंदसौर में 151 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
MP Weather Report temperature and AQI situation 22 December Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के साथ तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। दतिया, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, बैतूल, खंडवा, अलीराजपुर जैसे स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में भी मामूली वृद्धि होगी।