/sootr/media/media_files/2025/02/09/uRaPygMWmhFDBtkR6scR.jpg)
MP Weather Report : मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके साथ ही राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभागों के तापमान में रविवार को भी थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में सबसे कम 4.6 डिग्री तापमान शहडोल के कल्याणपुर में दर्ज किया गया। प्रदेश के 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार से हवाओं का रुख बदलने लगा है और यही कारण है कि रविवार से तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलने लगी है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के आने पर सोमवार से प्रदेशभर के शहरों में तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मिला-जुला ही रहा। न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी संभागों के जिलों में शनिवार के मुकाबले रविवार को कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों में तापमान सामान्य रहा। मध्य प्रदेश के शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस और मंडला में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर /sootr/media/media_files/2025/02/09/weather-temperature-report.jpg)
मप्र का AQI, खजुराहो की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर खजुराहो की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 182 दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार खजुराहो शहर की हवा दूषित श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 111 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 139, भोपाल में 148, जबलपुर में 149 और उज्जैन में 182 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम में धूप-हवाओं की आंखमिचौली के बीच एक बार फिर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 फरवरी से प्रदेशभर के मौसम में गर्माहट आने लगेगी। इसके बाद 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने का पूर्वानुमान भी है। मौसम विभाग की मानें तो 10 फरवरी के बाद मौसम में पूरे प्रदेश में गर्माहट आएगी और ठंड का असर कम होगा। इससे दिन और रात का तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक