MP Weather Update : मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 17 मई से हीटवेव का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में 17 मई से उत्तरी जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गर्म हवाएं चलेंगी और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इंदौर और उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है, जबकि ग्वालियर और भोपाल में गर्मी जारी रहेगी।
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 17 मई से प्रदेश के उत्तरी जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, यानी गर्म हवाएं चलेंगी और पारा तेजी से बढ़ेगा। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, भोपाल और ग्वालियर में गर्मी बनी रहेगी। शनिवार को जिन जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है, उनमें शामिल हैं – इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा और मऊगंज।
मध्यप्रदेश का तापमान, पांच शहरों का मौसम
मध्यप्रदेश के गर्म हवाओं का असर भी महसूस किया गया। प्रदेश के इन पांच शहरों खजुराहो 43, ग्वालियर 42.8, नौगांव 42.7, चित्रकूट 42.6 और रीवा-शिवपुरी में 42, डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
गुरुवार को बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल का तापमान 35.3 डिग्री, इंदौर में 32.4 डिग्री, खजुराहो में 43 डिग्री, उज्जैन में 35 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस चित्रकूट में रिकॉर्ड किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
Photograph: (THESOOTR)
मप्र का AQI, बुरहानपुर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर बुरहानपुर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है यहां का एक्यूआई 76 दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 158 दर्ज किया गया। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 103, जबलपुर में 115 और भोपाल में 111 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
Photograph: (THESOOTR)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 17 मई से प्रदेश के उत्तरी जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, यानी गर्म हवाएं चलेंगी और पारा तेजी से बढ़ेगा। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यानी 20 मई तक प्रदेश में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन समेत 27 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। 20 मई के बाद गर्मी में बढ़ोतरी होगी, लेकिन मई के अंत तक फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। शनिवार को इंदौर, उज्जैन समेत 21 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, भोपाल और ग्वालियर में गर्मी बनी रहेगी।