MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश और आंधी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी की तीव्रता भी महसूस की जा रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को तेज गर्मी का असर देखने को मिला। वहीं, मंदसौर, राजगढ़ और विदिशा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, सीधी, शिवपुरी और टीकमगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया। विशेष रूप से खजुराहो में तापमान 44.4 डिग्री, ग्वालियर में 44.2 और गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री तथा शिवपुरी और टीकमगढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी तरफ, सतना, रीवा, दमोह, उमरिया, सागर, रायसेन, रतलाम और खंडवा जैसे इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहा।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
रविवार को प्रदेश में कई दिनों के बाद कई शहरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा। एमपी का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात की जाए तो ग्वालियर में 44.2, इंदौर में 37.4 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस इंदौर में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया।
5 सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहर
/sootr/media/post_attachments/c097422a-98d.jpg)
मप्र का AQI, मैहर की अच्छी रही हवा
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर मैहर की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं ग्वालियर शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 135 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मैहर शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का एक्यूआई लेवल 71 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 84, भोपाल में 91 और जबलपुर में 92 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
/sootr/media/post_attachments/dcd0e3a3-d52.jpg)
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका प्रभाव मध्यप्रदेश में भी महसूस किया जा रहा है। इसी वजह से प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही, गर्मी का असर भी बढ़ने लगा है।
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कुल 30 जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। सिंगरौली, भोपाल, बैतूल, उज्जैन और आगर क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसके अलावा पांढुर्णा, डिंडौरी, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खरगोन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर जिलों में भी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं, विदिशा, मुरैना, गुना, अशोकनगर, सागर, रीवा, मऊगंज, सीधी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, शिवपुरी और अनूपपुर जिलों में भी मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यानी 21 मई तक आंधी, बारिश के साथ-साथ लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
thesootr links